22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शमसुल के पिता को मिला पांच लाख रुपये का चेक अजीजपुर

फोटो सरैया सरैया.अजीजपुर कांड में मिले पांचवें शव को एसआइटी ने मृत अख्तर के नाती शमसुल उर्फ मुन्ना का मान लिया. यह प्रमाणित होने के बाद शनिवार को प्रशासन की ओर से सहायता राशि दे दी गई. सहायता राशि के रू प पांच लाख रुपये का चेक मुन्ना के पिता गुलाम मुस्तफा को दिया गया. […]

फोटो सरैया सरैया.अजीजपुर कांड में मिले पांचवें शव को एसआइटी ने मृत अख्तर के नाती शमसुल उर्फ मुन्ना का मान लिया. यह प्रमाणित होने के बाद शनिवार को प्रशासन की ओर से सहायता राशि दे दी गई. सहायता राशि के रू प पांच लाख रुपये का चेक मुन्ना के पिता गुलाम मुस्तफा को दिया गया. यह चेक आपदा प्रबंधक प्रभारी भानु प्रताप ने दिया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा व सीएम अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पांचवें शव का शिनाख्त नहीं हुआ था. पूरी बात स्पष्ट होने के बाद उसे सहायता राशि दे दी गई है. शमसुल वैशाली के माधोपुर चकफरीदन निवासी गुलाम मुस्तफा का पुत्र था. वह अपने नाना अख्तर के यहां रहकर पढ़ाई करता था. वह एलएनटी कॉलेज का छात्र था. उसका शव बगल के खेत में मिला था. शमीम के घर पहुंचने के बाद परिजनों के दावा के बाद एसआइटी ने अजीजपुर कांड में यह शव मुन्ना का मान लिया. चार शव अजीजपुर व एक शव भारतेंदु का है. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता जावेद अहसन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें