फोटो : सरैया रिपोर्टर पूर्व सांसद ने सीएम जीतनराम मांझी व नीतीश के कार्य को सराहा लोगों से शांति बनाये रखने की अपील, शैल देवी को बहादुर कहासरैया, प्रतिनिधिगरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने शनिवार को सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले अब्दुल रज्जाक के परिजन से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. फिर एक-एक कर गांव के सभी पीडि़त परिवारों से मुलाकात की. इसके बाद कई लोगों की जान बचाने वाली शैल देवी का भी हौसला बढ़ाया. कहा, आपने काफी बहादुरी का काम किया है. इसके बाद बहिलवारा माली टोला स्थित भारतेंदु के पिता कमल सहनी से मिलने पहुंचे. लोगों ने कहा, उनके घर वालों को पुलिस उठा कर ले गयी है. श्री यादव ने पत्रकारों से कहा, हादसा किसी के साथ हो, निंदनीय है. यहां की घटना काफी दुखद है. यह महावीर व बुद्ध की धरती है. यहीं से विश्व को शांति का संदेश मिला था. उन्होंने लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की. कहा, सीएम जीतनराम मांझी इस घटना को लेकर काफी सजग हैं. सभी पीडि़त परिवारों को समय से लाभ दिया जा रहा है. सीएम का काम प्रशंसा के योग्य है. लोगों से पूछा, यहां नीतीश बाबू आये थे क्या? लोगों ने बताया, हम लोगों के बीच काफी देर तक रहे. उन्होंने कहा, पूर्व सीएम नीतीश भी इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, वे सहायता देने के लिए दुबारा आयेंगे. पूर्व सांसद के साथ नौशाद आलम, शहजाद आलम, रमेश दीपू, सुरेश यादव, अंशु राय, मदीन मिश्रा, सुनील यादव, सुरेश सहनी, राजेंद्र यादव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अजीजपुर की घटना दुखद : साधु
फोटो : सरैया रिपोर्टर पूर्व सांसद ने सीएम जीतनराम मांझी व नीतीश के कार्य को सराहा लोगों से शांति बनाये रखने की अपील, शैल देवी को बहादुर कहासरैया, प्रतिनिधिगरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने शनिवार को सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement