28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक राशि वितरण में लक्ष्य पूरा करने का दावा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग ने साइकिल-पोशाक व प्रोत्साहन राशि व्यय का लक्ष्य लगभग शत प्रतिशत पूरा करने का दावा किया है. विभाग के लेखा एवं योजना शाखा ने समीक्षा के बाद एक रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी है. इसमें आवंटित राशि के कुल व्यय में सफलता बतायी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार पोशाक राशि […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग ने साइकिल-पोशाक व प्रोत्साहन राशि व्यय का लक्ष्य लगभग शत प्रतिशत पूरा करने का दावा किया है. विभाग के लेखा एवं योजना शाखा ने समीक्षा के बाद एक रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी है. इसमें आवंटित राशि के कुल व्यय में सफलता बतायी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार पोशाक राशि में सौ फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इसके बाद अब उपयोगिता के लिए माथापच्ची शुरू हो गयी है. हालांकि राशि घटने के बाद सभी मदों में करीब साढ़े तीन करोड़ राशि की मांग विभाग से की गयी है. लेकिन अभी तक डिमांड नहीं उपलब्ध कराया जा सका है. इधर सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी व प्राचार्य को अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र देने को लेकर पत्र लिखा गया है. बताया गया है कि 13 जनवरी को ही उपयोगिता संबंधी सभी कार्य को निष्पादित कर विभाग को सूचित कर देना था. अभी भी कुछ जगहों पर वितरण का कार्य चल रहा है.वित्तीय वर्ष 2014-15 का प्रतिवेदन योजनाएं कुल व्यय व्यय का प्रतिशतबालक साइकिल योजना 74747500 97बालिका साइकिल योजना 78655000 99पोशाक योजना बिहार शताब्दी 59717000 99पोशाक योजना प्रारंभिक 359930000 100विद्यालय विकास अनुदान 24358000 94.76लघु मरम्मत अनुदान में 20440000 69.69बालिका प्रोत्साहन योजना 9270000 80

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें