Advertisement
हाजत में जांच, बाकी भगवान भरोसे
आरा में कोर्ट परिसर में विस्फोट पर भी नहीं चेती पुलिस मुजफ्फरपुर : आरा सिविल कोर्ट में बम विस्फोट की घटना के बाद कोर्ट परिसर के हाजत में सुरक्षा जांच की जा रही थी, लेकिन अन्य जगहों की तरह यहां की सुरक्षा भी भगवान भरोसे थी. कोर्ट हाजत के सामने ही जेल से आये कैदी […]
आरा में कोर्ट परिसर में विस्फोट पर भी नहीं चेती पुलिस
मुजफ्फरपुर : आरा सिविल कोर्ट में बम विस्फोट की घटना के बाद कोर्ट परिसर के हाजत में सुरक्षा जांच की जा रही थी, लेकिन अन्य जगहों की तरह यहां की सुरक्षा भी भगवान भरोसे थी.
कोर्ट हाजत के सामने ही जेल से आये कैदी वैन पर बैठे बंदी से कई लोग छिप-छिप कर बात कर रहे थे. हाजत गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें टोकना भी मुनासिब नहीं समझा. पूरे कोर्ट परिसर में सीजेएम मुख्य द्वार के निकट एक पुलिस कर्मी तैनात नजर आया. कंपनीबाग से कोर्ट परिसर में आने वाले गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. निगम की ओर से भी गेट पर यही स्थिति थी. आम दिनों की तरह कोर्ट परिसर में शुक्रवार को भी भीड़ थी.
संयुक्त भवन के सामने जिला जज कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर सुरक्षाकर्मी नदारद थे. काफी देर बाद दो पुलिस कर्मी सड़क पर टहलते नजर आये. मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ से आये देवेश कुमार का कहना था कि कोर्ट परिसर में लगी दुकानों का नजारा ही अलग रहता है. पेशी के बाद बंदी काफी देर तक इधर-उधर घूमते हैं. उनकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है.
पूर्व में भी कोर्ट हाजत में कई बार हंगामा हो चुका है. वरीय अधिकारी की सख्ती के बाद कुछ दिन तक सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहते हैं, फिर वही स्थिति रहती है. हाजत के सामने कोर्ट परिसर की छत पर दिन भर लोग जुटे रहते हैं. कुछ साल पूर्व अभय नाम के बंदी पर बम से हमला हुआ था. इसमें कई लोग जख्मी हो गये थे. इधर, दोपहर डेढ़ बजे के बाद पेशी से लौटने वाले हर बंदी के सामान की जांच पुलिस कर्मी मुस्तैदी से कर रहे थे. कोर्ट हाजत गेट पर चार जवान तैनात नजर आये. वे हर आने-जाने वालों की तलाशी ले रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement