21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, डीएसपी-थानाध्यक्ष का कॉल डिटेल निकलवाइये, सब पता चल जायेगा

बहिलवारा (मुजफ्फरपुर) : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतेंदु के परिजनों से मिलने के लिए दिन में लगभग साढ़े दिन बजे पहुंचे. इससे पहले जदयू के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं के साथ कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे चुके थे. काफी देर से पूर्व मुख्यमंत्री के आने का इंतजार हो रहा था. इस दौरान बहिलवारा के लोग […]

बहिलवारा (मुजफ्फरपुर) : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतेंदु के परिजनों से मिलने के लिए दिन में लगभग साढ़े दिन बजे पहुंचे. इससे पहले जदयू के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं के साथ कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे चुके थे.
काफी देर से पूर्व मुख्यमंत्री के आने का इंतजार हो रहा था. इस दौरान बहिलवारा के लोग आपस में ये बातें कर रहे थे कि वो पूर्व मुख्यमंत्री से क्या कहेंगे? ये सभी लोग आगजनी की घटना का निंदा कर रहे थे. इनका कहना था कि स्थानीय प्रशासन ने अगर लापरवाही नहीं की होती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती थी.
पूर्व मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद भी इन लोगों ने यही सवाल उठाये. भारतेंदु के पिता ने कहा कि नौ जनवरी को सुबह नौ बजे के आसपास भारतेंदु के फोन करके बुलाया गया था, जब शाम तक वो वापस नहीं आया, तो हमने जाकर आरोपितों से पूछताछ की. उन लोगों ने कहा कि भारतेंदु हमारे यहां आ रहा था, लेकिन रास्ते में कोई उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया है.
भारतेंदु के पिता ने कहा कि इसके बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके दो दिन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. कमल सहनी ने कहा कि 18 जनवरी को जब हमें शव मिलने की जानकारी मिली, तो हम अजीजपुर गये थे. तो वहां बड़ी संख्या में पहले से लोग मौजूद थे. इतनी मोटरसाइकिल थी, जितनी मैंने पहले कभी नहीं देखी.
इसके बाद की पूरी घटना की जानकारी कमल सहनी ने दी. इसके बाद जदयू नेता प्रदुम्न कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में सरैया पुलिस की लापरवाही रही है. भारतेंदु के गायब होने के बाद से ही पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन डीएसपी व थानाध्यक्ष के मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवा लिया जाये. पूरा मामला सामने आ जायेगा. जदयू नेताओं ने कहा कि डीएसपी व थानाध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए. अभी उनके खिलाफ जो कार्रवाई की गयी है. वो काफी नहीं है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, आखिर भारतेंदु को क्यों अगवा किया गया? घटना के पीछे कारण क्या है.
इस पर भारतेंदु के पिता कमल सहनी ने बताया कि दो साल पहले आपस में मारपीट हुई थी. उसी के बाद धमकी दी गयी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से जो प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है, वो नहीं है. इस की जानकारी बहिलवारा के ग्रामीणों ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें