24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट गाइड नागरिक निर्माण की पाठशाला

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला स्कूल में एक सप्ताह से चल रहे भारत एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को स्कूल मैदान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में विद्यालय के नौवीं कक्षा के 41 छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रामभरोस पंडित ने बच्चों […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला स्कूल में एक सप्ताह से चल रहे भारत एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को स्कूल मैदान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में विद्यालय के नौवीं कक्षा के 41 छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रामभरोस पंडित ने बच्चों को भारत स्काउट गाइड के प्रतिज्ञा दिलायी. वहीं भाग लेने वाले बच्चों को बैच, टाई प्रदान कर स्काउट का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. पंडित ने कहा कि भारत स्काउट गाइड नागरिक निर्माण की पाठशालाओं में एक है. पूर्व में विद्यालय के स्काउट को राष्ट्रपति पुरस्कार तक मिल चुका है. उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रशिक्षण की परंपरा समाप्त हो चुकी थी. लेकिन विद्यालय की प्राचार्य एवं नवनियुक्त शिक्षकों के सहयोग से यह परंपरा दोबारा शुरू हुई है. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा प्रसाद ने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया. स्काउट शिक्षक संजीत कुमार ने सर्वोतम स्काउट को सम्मानित किया. उप प्राचार्य सुधा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जानकारी दी गयी कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय के मैदान में सद्भावना प्रार्थना का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें