सबहेड :- पटना समीक्षा बैठक में बनी व्यापक योजना- विभागीय स्तर पर मांगी गयी सर्वे रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में प्रत्येक पांच किलोमीटर के एरिया में हाइस्कूल खोला जायेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से हाइस्कूल के लिए व्यापक स्तर पर योजना बनायी गयी है. पिछले सप्ताह पटना में हुई समीक्षा बैठक में उक्त मामले पर विशेष जोर दिया गया. बैठक से लौटने के बाद डीपीओ आरएमएसए मोहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि अभियान की ओर से हाइस्कूल खोला जायेगा. इसके बारे में सभी बीइओ व प्राचार्य को सूचित कर दिया गया है. इसके लिए जल्द ही फिर से सर्वें का काम शुरू किया जायेगा. समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिन क्षेत्रों में पहले से हाइस्कूल है, वहां भी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मध्य विद्यालयों को हाइस्कूल में उत्क्रमित करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे मैट्रिक तक की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकें. सर्वें में घरों की संख्या, जनसंख्या का भी ख्याल रखना है. डीपीओ ने बताया कि उत्क्रमित विद्यालयों को सारी सुविधाएं राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान की ओर से उपलब्ध करायी जायेंगी. प्रत्येक फेज में अभियान के फंड से विद्यालय को विकसित किया जायेगा. इसके तहत विभागीय स्तर पर अविलंब हैबिटेशन रिपोर्ट की मांग की गयी है. बता दें कि पहले से जिले में कुल 107 हाइस्कूल हैं. वहीं पिछले वर्ष करीब 50 मध्य विद्यालयों को हाइस्कूल की मान्यता दी गयी थी. डीपीओ आरएमएसएस ने बताया कि पचास में से 10 विद्यालय ठीक ढंग से नहीं चल पा रहे हैं. इस बारे में भी बीइओ व संबंधित प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हर पांच किमी पर हाइस्कूल खोलेगा आरएमएसए
सबहेड :- पटना समीक्षा बैठक में बनी व्यापक योजना- विभागीय स्तर पर मांगी गयी सर्वे रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में प्रत्येक पांच किलोमीटर के एरिया में हाइस्कूल खोला जायेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से हाइस्कूल के लिए व्यापक स्तर पर योजना बनायी गयी है. पिछले सप्ताह पटना में हुई समीक्षा बैठक में उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement