मडवन. प्रखंड के करजा मे शुक्रवार को अजीतपुर हिंसा के पीडि़तों से मिलकर मुजफरपुर लौटने के क्रम मे समाजसेवी दिनेश यादव के नेतृत्व मे सांसद पप्पु यादव को दर्जनो युवाओं ने स्वागत किया. इस दौड़ान श्री यादव ने लोगों को संमबोघित करते हुऐ अजीजपुर की घटा की निंदा करते हुए सभी लोगो को शांति एवं सौहार्द बनाये रखने कि अपील किया. साथ ही उन्होंने दिल्ली के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आलोचना की. मौके पर नंदकिशोर राय ,संजय रॉय,राजु कुमार सिंह ,भोला साह ,विरेन्द्र रॉय ,अर्पन कुमार ,शिवचन्द्र रॉय ,शेखर सुमन,दिलीप कुमार मो फिरोज ,कुर्बान अंसारी सहीत लोग उपस्थित थे. मडवन. सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड एन एच 102 कोल्ड स्टोर के समीप शुक्रवार को मारूती व मोटरसाइकिल कि जबरदस्त टक्कर मे दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगो ने दोनो जख्मी को इलाज के लिय मुज के एक नर्सिंह होम भर्ती कराया. जहां दोनो जख्मी कि स्थिती काफी चिंताजनक बनी हुई है. घटना कि सूचना पाकर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मारुति व मोटर साईिकल को जप्त का थाने ले गई. जख्मी का पहचान चंदन कुमार (42) भगवानपुर निवासी व अतहुर रहमान (60)केशवपुर सकरा निवासी के रूप में हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मड़वन में सांसद पप्पू यादव का स्वागत
मडवन. प्रखंड के करजा मे शुक्रवार को अजीतपुर हिंसा के पीडि़तों से मिलकर मुजफरपुर लौटने के क्रम मे समाजसेवी दिनेश यादव के नेतृत्व मे सांसद पप्पु यादव को दर्जनो युवाओं ने स्वागत किया. इस दौड़ान श्री यादव ने लोगों को संमबोघित करते हुऐ अजीजपुर की घटा की निंदा करते हुए सभी लोगो को शांति एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement