फोटो:::::::::::::कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को आचानक बिहार सरकार का हेलीकॉप्टर उतरा. थोड़ी देर बाद उसमें से नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी निकले. तब तक दर्जनों लोग हेलीकॉप्टर पास पहुंच गए. बाद में जानकारी मिली की हेलीकॉप्टर से श्री चौधरी मंत्री मनोज कुशवाहा को लेने आए थे. दोनों मंत्रियों को गोपालगंज में कुशवाहा चेतना मंच के कार्यक्रम में भाग लेना था. हालांकि मंत्रियों ने सरकारी हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के लिए गोपालगंज में विभागीय समीक्षा की खानापूर्ति की व्यवस्था कर ली थी. इधर जब एक मंत्री जब दूसरे मंत्री के घर पहुंचे स्वागत की रस्म अदायगी भी होनी थी. सो मंत्री श्री कुशवाहा ने श्री चौधरी को बुके देकर स्वागत भी किया. वहीं कम समय में भी मंत्री के काफी समर्थक भी पहुंच गए तो मंत्री ने उनका भी अभिवदान किया. फिर दोनों उड़न खटोलपा में सवार हो हाथ हिलाते उड़ गए. इस बीच कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार व फकुली ओपीध्यक्ष सुजीत कुमार को भीड़ नियंत्रित करने में कड़ाके की ठंड में भी पसीने छूट गए. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंन्द्र कुमारअबोध, प्रमुख बबीता देवी, उप प्रमुख मो अली रजा, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ अरुण कुमार सिंह, रमेश कुमार छोटन, संजीव कुमार रवि, रमेश सिंह, रामबाबू सिंह, नवल राय, मन्नु गुप्ता, बांके बिहारी सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुढ़नी में उतरा बिहार सरकार का हेलीकॉप्टर, अफरातफरी
फोटो:::::::::::::कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को आचानक बिहार सरकार का हेलीकॉप्टर उतरा. थोड़ी देर बाद उसमें से नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी निकले. तब तक दर्जनों लोग हेलीकॉप्टर पास पहुंच गए. बाद में जानकारी मिली की हेलीकॉप्टर से श्री चौधरी मंत्री मनोज कुशवाहा को लेने आए थे. दोनों मंत्रियों को गोपालगंज में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement