– मुजफ्फरपुर गोपालगंज के रास्ते एनएच पर जब्त हुई गाडि़यां- जिले सहित दूसरे राज्यों के ट्रांसपोर्टर ले जा रहे थे सामान- कई गाडि़यों का दूसरे राज्य के नाम पर था परमिटमुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग ने गुरुवार की देर रात से चलाये गये अभियान में 14 गाडि़यां जब्त की. सभी गाडि़यां मुजफ्फरपुर होकर गोपालगंज की ओर जा रही थी. इनमें से अधिकांश गाडि़यों के पास दूसरे राज्य का परमिट था, लेकिन उसे खाली राज्य में ही किया जाना था. जबकि अन्य गाडि़यों के पास सामान का परमिट नहीं था. सभी गाडि़यों को जब्त कर लिया गया है. जांच के बाद उसे छोड़ा जायेगा. विभाग के सूत्रों की मानें तो इन गाडि़यों में पांच गाडि़यों पर सरसो तेल लदा था. अन्य गाडि़यों पर विविध सामग्री रखी हुई थी. इसें इसमें से चार गाडि़यां शहर के ट्रांसपोर्ट की थी. जबकि अन्य गाडि़यां दूसरे राज्यों की भी थी. जब्त की गयी गाडि़यों में कैरियर ट्रांसपोर्ट, थ्री स्टार ट्रांसपोर्ट, एनइसी ट्रांसपोर्ट, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट, पवन कैरिंग व न्यू विकास कैरिंग की गाडि़यां शामिल थी. जानकारी हो कि असम व बंगाल के नाम पर बाहर से विभिन्न गाडि़यों का परमिट बनाया जाता है. लेकिन सामान राज्य में ही उतार कर उसकी बिक्री कर ली जाती है. जिसका बिक्री कर राज्य के सेल टैक्स विभाग को नहीं मिल पाता.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेल टैक्स के अभियान में 16 गाडि़यां जब्त
– मुजफ्फरपुर गोपालगंज के रास्ते एनएच पर जब्त हुई गाडि़यां- जिले सहित दूसरे राज्यों के ट्रांसपोर्टर ले जा रहे थे सामान- कई गाडि़यों का दूसरे राज्य के नाम पर था परमिटमुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग ने गुरुवार की देर रात से चलाये गये अभियान में 14 गाडि़यां जब्त की. सभी गाडि़यां मुजफ्फरपुर होकर गोपालगंज की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement