सकरा/मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र की रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया व चौसीमा निवासी मनोज बैठा के पिता राजेश्वर रजक (61 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना गुरुवार की रात करीब सवा दस बजे की है. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में ही श्री रजक ने गोली चला रहे अपराधी को पकड़ लिया. तब तक मुखिया भी घर से निकले. इसी दौरान बाइक पर बैठे एक अपराधी ने मुखिया पर भी गोली चला दी. गोली चलते ही मुखिया शोर मचाने लगे. इस पर अपराधी ने ताबड़तोड़ दो गोलियां चलायी. हालांकि वह बाल-बाल बच गये.
पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी का पिस्टल बरामद किया है.
इस दौरान जुटी भीड़ ने पकड़े गये अपराधी सिहो निवासी सुजीत चौधरी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र व डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद मौके पर पहुंचे. वहीं घायल श्री रजक को शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्हें एक गोली दाहिनेबांह व दूसरी गोली कनपटी को छू कर बाहर निकल गयी. चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. इधर सकरा थाना पुलिस अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार दरवाजे पर बाइक सवार दो अपराधी आये और मुखिया को आवाज देने लगे.
घायल श्री रजक ने बताया कि आवाज सुन कर उन्होंने पूछा कि आप कौन हैं? इस पर अपराधियों ने कहा कि हम राजीव हैं. दरवाजा खोलिए, नेता जी भेजे हैं. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला कि बाइक पर से उतरे एक अपराधी ने गोली चला दी. पहली गोली उनके दाहिने हाथ में लगी. जबकि दूसरी गोली कनपटी को छू कर बाहर निकल गयी. गोली लगने के बाद भी श्री रजक ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपराधी को पकड़ लिया. इतने में मुखिया आ गये और शोर मचाते हुए अपराधी पर लपके. इस बीच बाइक सवार अपराधी भाग खड़ा निकला. मगर पकड़े गये अपराधी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना के बाद गांव में दहशत है.
बयान
मारे गये अपराधी सिहो के सुजीत चौधरी बताया गया है. दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. घायल राजेश्वर रजक की स्थित सामान्य है.
मुतफीक अहमद, डीएसपी पूर्वी