Advertisement
शालीनता से करें सरस्वती पूजा : डीएम
मुजफ्फरपुर: छोटी-छोटी बातों को लेकर पिछले दिनों विवि का माहौल खराब हुआ. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. सभी हॉस्टल के छात्र आपस में भाईचारा व प्रेम के साथ रहें. सरस्वती पूजा होनी चाहिए, लेकिन शांति, शालीनता व बिना किसी बाह्य आडंबर के. इसका ख्याल रखना जरू री है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार […]
मुजफ्फरपुर: छोटी-छोटी बातों को लेकर पिछले दिनों विवि का माहौल खराब हुआ. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. सभी हॉस्टल के छात्र आपस में भाईचारा व प्रेम के साथ रहें. सरस्वती पूजा होनी चाहिए, लेकिन शांति, शालीनता व बिना किसी बाह्य आडंबर के. इसका ख्याल रखना जरू री है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गुरुवार को विवि सीनेट हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक में यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा, अभी हालात ठीक नहीं हैं. लेकिन यह शांति समिति की पहली बैठक है. व्यस्तता के बावजूद वे चले आये. बैठक में पीजी ब्वॉयज हॉस्टल वन, टू, थ्री, पीजी गल्र्स हॉस्टल वन, टू, थ्री, फोर, ठक्कर बप्पा व डय़ूक हॉस्टल के छात्र प्रतिनिधि भी शामिल थे. छात्रों ने कैंपस में किसी भी घटना के लिए हॉस्टल को बदनाम करने का मामला उठाया. इस पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने कहा, इसे नहीं रोका जाता. बेहतर होगा, कैंपस में ऐसी घटना हो ही नहीं. आप लोगों को यह समझना होगा, यदि एक बार फिर एफआइआर रजिस्टर में नाम दर्ज हो गया तो पूरा कैरियर बरबाद हो जायेगा. कहीं नौकरी नहीं मिलेगी. टाउन डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को किसी भी कीमत पर कानून न तोड़ने की सलाह दी.
बैठक में ये भी थे शामिल : अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ तारण राय, एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील, उप कुलसचिव वन गुलजार राम, डॉ त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ ललन झा सहित अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement