सकरा. थाना क्षेत्र के तितरा आशानंद के पंकज झा की जमीन के कागजात के आधार पर किसी दूसरे व्यक्ति व्यक्ति ने बैंक से ऋण ले लिया है. इस संबंध में श्री झा ने प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि भोगेंद्र झा, प्रशांत कुमार झा, निशांत कुमार झा, तपन कुमार झा आदि लोगों ने उनके हिस्से की जमीन के कागजात पर यूको बैंक विद्याझांप में जमा कर ऋण ले लिया. मामले की जानकारी होने पर उन्होंने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की. शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सकरा में अतिक्रमणकारियों ने सड़क निर्माण रोक सकरा. प्रखंड के गंज गौरिहार गांव में अतिक्रमणकारियों ने सांसद योजना से बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य रोकवा दिया है. इसको लेकर मुखिया अंजली देवी ने गुुरुवार को थानाध्यक्ष व सीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण आरंभ कराने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि निर्माण कार्य रुकने ने उक्त सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सीओ ने जांच का आदेश दिया. सकरा में फ्लैग मार्च …कंपाइल सकरा. बीएमपी 13 दरभंगा के जिला समादेष्टा सुधीर कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर बीडीओ दीपक राम, थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर गोरख बैठा सहित कई लोगों मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा में दूसरे का नाम पर बैंक से लिया ऋण
सकरा. थाना क्षेत्र के तितरा आशानंद के पंकज झा की जमीन के कागजात के आधार पर किसी दूसरे व्यक्ति व्यक्ति ने बैंक से ऋण ले लिया है. इस संबंध में श्री झा ने प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि भोगेंद्र झा, प्रशांत कुमार झा, निशांत कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement