… नगर-निगम … – गोरखधंधा बंद होने के बाद प्रमाण पत्र बनाने में आयी भारी कमी – काउंटर पर बिचौलिये का काम करने वाले निगम कर्मी हुए सतर्क मुजफ्फरपुर. नगर-निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में गोरखधंधा का क्या मामला उजागर हुआ कि इसमें शामिल सभी के सभी माफिया सतर्क हो गये है. पहले प्रत्येक दिन 80-90 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाते थे. अब घट कर 10-15 पर पहुंच गया है. निगम में खुले काउंटर पर फॉर्म लेकर बिचौलिये गिरी का काम कर प्रमाण पत्र बनाने वाले निगम के कर्मचारी भी सतर्क हो गये हैं. सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक खुले काउंटर पर इक्का-दुक्का लोग जन्म-प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन कर रहे है. अस्पतालों से भी बहुत कम आवेदन आ रहा है. अब सवाल है कि जब पिछले पांच दिनों से रोज 10-15 प्रमाण पत्र बन रहे है. फिर पहले 80-90 प्रमाण पत्र कैसे बनता था? जानकार बताते है कि पहले ठेका लेकर काम होता था. अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने से पहले पूरी प्रक्रिया से गुजर लोगों को आवेदन करना पड़ता है. इसलिए इसकी संख्या में कमी है. हालांकि, निगम कर्मियों का कहना है कि कुछ दिनों बाद फिर बिचौलिये कोई न कोई रास्ता खोल अपनी आमदनी का जरिया बना लेंगे.
Advertisement
80-90 के जगह अब बन रहे मात्र 10-15 प्रमाण पत्र
… नगर-निगम … – गोरखधंधा बंद होने के बाद प्रमाण पत्र बनाने में आयी भारी कमी – काउंटर पर बिचौलिये का काम करने वाले निगम कर्मी हुए सतर्क मुजफ्फरपुर. नगर-निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में गोरखधंधा का क्या मामला उजागर हुआ कि इसमें शामिल सभी के सभी माफिया सतर्क हो गये है. पहले प्रत्येक दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement