पूरे जिले को 21 सेक्टर में बांटकर सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी विवादित स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं विसर्जन जुलूस का मार्ग निर्धारित होने के बाद ही पूजा समिति को लाइसेंस देने का आदेश डीएम ने दिया है.
Advertisement
सरस्वती पूजनोत्सव पर प्रशासन चौकस, 250 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा 24 जनवरी को होगी. 25 व 26 जनवरी को प्रतिमाओं का विसजर्न किया जायेगा. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में एहतियातन चप्पे-चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 250 से अधिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. पूरे जिले को 21 सेक्टर […]
मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा 24 जनवरी को होगी. 25 व 26 जनवरी को प्रतिमाओं का विसजर्न किया जायेगा. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में एहतियातन चप्पे-चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 250 से अधिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
सभी दंडाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे छोटी से छोटी घटना पर पूरी नजर रखें. किसी प्रकार का अफवाह फैलने न दें. पूजा समितियों की पूरी निगरानी की जाये. संबंधित थाना अपने-अपने क्षेत्र में पूजा समितियों के साथ सामंजस्य बनायें ताकि उन्हें हर पल की जानकारी मिल सके.
विसर्जन जुलूस के दौरान विशेष सतर्कता रखने को कहा गया है. अखाड़ाघाट व दादर पुल पर प्रतिमा विसजर्न के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. जुलूस को नियंत्रित करने के लिए पुलिस एक्ट की धारा 30/32 एवं दं.प्र.सं. की धारा 14 के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी प्रकार के सूचना के आदान-प्रदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 2212377 को चालू रखा गया है. तीन पालियों में तीन वरीय दंडाधिकारियों की निगरानी में 21 दंडाधिकारियों को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement