– बुनियादी विद्यालय का मामला मुजफ्फरपुर. तिरहुत प्रमंडल के राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों का स्नातक वेतनमान का मामला पिछले दो वर्षों से लटका हुआ है. इस संबंध में बुधवार को बिहार राज्य बुनियादी शिक्षक संघ तिरहुत प्रमंडल का एक शिष्टमंडल आयुक्त के सचिव से मिला और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में ही आरडीडीई ऑफिस में सेवा पुस्तिका व शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा कराया गया. अंतिम वरीयता सूची के अनुसार प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में 114 रिक्त पद के विरुद्ध 51 शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान देने का निर्णय लिया गया. इस बीच विभाग की ओर से संवर्गीय प्रोन्नति पर रोक लगा दी गयी. इसके कारण अनुमोदन नहीं होने से शिक्षकों को स्नातक वेतनमान नहीं मिला. शिक्षकों का कहना है कि विभागीय अधिसूचना के अनुसार गैर संवर्गीय प्रोन्नति पर रोक नहीं है जिसमें सिर्फ वेतनमान बढ़ेगा. संवर्ग एवं पद में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में शिक्षकों ने स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान देने की मांग आयुक्त से की है. शिष्टमंडल में संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह, रजनीश सिंह, पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष डा. अभय रमण, आनंद किशोर सिंह शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्नातक वेतनमान के लिए आयुक्त के सचिव से मिले शिक्षक
– बुनियादी विद्यालय का मामला मुजफ्फरपुर. तिरहुत प्रमंडल के राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों का स्नातक वेतनमान का मामला पिछले दो वर्षों से लटका हुआ है. इस संबंध में बुधवार को बिहार राज्य बुनियादी शिक्षक संघ तिरहुत प्रमंडल का एक शिष्टमंडल आयुक्त के सचिव से मिला और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. संघ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement