18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारंग पूर्वी पंचायत के उपभोक्ताओं को नहीं मिला राशन

गायघाट. प्रखंड के जारंग पूर्वी पंचायत के वार्ड 11 के तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ता को सितंबर 2014 से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन नहीं मिल रहा है. परेशान उपभोक्ता आपूर्ति कार्यालय व डीलर के यहां चक्कर काटकर परेशान है. रामा शंकर सिंह, सुरेश राय, अविनाश सिंह आदि सहित तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं […]

गायघाट. प्रखंड के जारंग पूर्वी पंचायत के वार्ड 11 के तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ता को सितंबर 2014 से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन नहीं मिल रहा है. परेशान उपभोक्ता आपूर्ति कार्यालय व डीलर के यहां चक्कर काटकर परेशान है. रामा शंकर सिंह, सुरेश राय, अविनाश सिंह आदि सहित तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने बीडीओ सह एमओ राकेश रोशन से मिलकर राशन दिलवाने की गुहार लगायी. उपभोक्ताओं का कहना है कि उन लोगों को अगस्त 2014 तक राशन गायघाट के डीलर माधो सिंह के यहां से मिलता था. सितंबर 2014 में डीलर माधो सिंह ने कहा कि आप लोगों का आवंटन काटकर डीलर अशीष लाल साह के दुकान पर कर दिया गया है. उपभोक्ता जब डीलर अशीष लाल साह के यहां राशन लेने गये तो डीलर ने कहा कि मेरे यहां आप लोगों का आवंटन नहीं है. गायघाट में दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक घायल गायघाट. थाना क्षेत्र के जारंग में एनएच-57 स्थित एक लाइन होटल के पास वन वे ट्रैफिक पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मोहन सिंह के रूप में की गयी. घायल चालक का इलाज पीएचसी में किया गया. मालूम हो कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से एनएच को मैठी टोल प्लाजा से जारंग डीह चौक तक करीब दस किलोमीटर में एक लेन को बंद कर दिया गया है. इससे एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें