12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने इंदिरा आवासों का भौतिक सत्यापन

रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के भेलाही पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने इंदिरा आवास का लाभ लेने वाले लाभुकों द्वारा बनवाये जा रहे भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि जो लोग इंदिरा आवास का लाभ लिये हैं, उन्हें घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया […]

रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के भेलाही पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने इंदिरा आवास का लाभ लेने वाले लाभुकों द्वारा बनवाये जा रहे भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि जो लोग इंदिरा आवास का लाभ लिये हैं, उन्हें घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. वहीं जिन लोगों द्वारा आवास की प्रथम किस्त प्राप्ति के बाद आवास का निर्माण कराया जा रहा है, उसका सत्यापन किया गया है. बीडीओ श्री कुमार ने राशि उठाव के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप आवास निर्माण शुरू करें अन्यथा प्राथमिकी के लिए तैयार रहे. मौके पर पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, विकास मित्र शिवजी राम, इंदिरा आवास सहायक सहित अन्य मौजूद थे. हर हाल में सर्वे पूरा करने का निर्देशरक्सौल. पलनवा थाना क्षेत्र स्थित भेलाही पंचायत भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व बैंक कर्मियों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत हर हाल में सर्वे का काम पूरा करते हुए सबका बैंक खाता खोलना है. जन-धन योजना के खाता के तहत लोगों को मिलने वाली राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांगता पेंशन की राशि सीधे लाभुकों के खाते में आरटीजीएस की जायेगी. वहीं खाता खोलने के लिए ग्रामीण बैंक में कार्यरत बैंक मित्र को निर्देश दिया कि कल से शिविर लगा कर खाता से वंचित सभी लोगों का खाता खोलें. ताकि जन-धन योजना के लाभ अधिक-अधिक लोगों को मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें