इसके बाद रोमा के पिता बंगाल से पहुंचे दिनेश महतो ने नगर थाना पहुंच कर मामले के अनुसंधानक से मुलाकात की. अनुसंधानक को रोमा से मिलवाने का आग्रह किया, लेकिन कोर्ट व डीएम अनुपम कुमार की मुलाकाती पर रोक होने के कारण अनुसंधानक ने मिलाने से मना कर दिया. रोमा के पिता दिनेश महतो हिंदी भाषा बोल व समझ नहीं पाते हैं. इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
इस कारण वह छपरा में रहने वाले रिश्तेदार के गांव के मुखिया अजीत कुमार सिंह को लेकर पहुंचे थे. मुखिया अजीत कुमार सिंह ने भी पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह किया, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही मिलवाने की बात कही. इसके बाद सभी छपरा के लिए वापस लौट गये. गौरतलब है कि चार जनवरी की रात कलेक्ट्रेट परिसर में बंगाल की लड़की को अगवा कर एडीएम के ड्राइवर समेत पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. पुलिस ने पांचों आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.