– फोटो : दीपक 47मां संतोषी माता मंदिर की घटना- युवती ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप- शादी करने की बात पर युवक ने किया हंगामा- युवक बोचहां सर्फुद्दीनपुर का है युवक- युवक ने किया मामले में संलिप्तता से इनकार संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना क्षेत्र स्थित मां संतोषी माता मंदिर में मंगलवार की दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गयी. हंगामा शुरू हो गया. भागा-भागी व पकड़ा-पकड़ी होने लगी. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने मामले में दखल दिया. नगर थाना को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके से एक युवती व एक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद शिकायत दर्ज की जायेगी. घटना की सूचना पर युवक व युवती के परिजन भी थाना पहुंचे. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह सिकंदरपुर चौक की रहने वाली है. पकड़े गये युवक को वह पांच साल से जानती है. वह उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था. इससे वह दो माह से गर्भवती है. लेकिन, युवक अब उससे शादी नहीं कर रहा है. इसीलिए उसे मिलने के बहाने मंदिर बुलायी थी जहां युवती ने अपनी चाची के साथ मिल कर शादी करने की पूरी योजना बनायी थी. लेकिन, मंदिर में युवक द्वारा हंगामा करने के बाद मामला बिगड़ गया. दूसरी ओर, युवक ने युवती के आरोप को गलत बताया है. युवक का कहना था कि वह युवती को सिर्फ पंद्रह दिन से ही जानता है. युवक स्थानीय कॉलेज में इंटर का छात्र है. वह फिलहाल जीरो माइल स्थित एक किराये के मकान में रहता है. वह मूल रूप से बोचहां के सर्फुद्दीनपुर गांव का रहने वाला है. पढ़ाई करने के लिए जीरो माइल में किराये के मकान में रहता है.
Advertisement
मंदिर में हंगामा कर रहे युवक युवती पुलिस हिरासत में
– फोटो : दीपक 47मां संतोषी माता मंदिर की घटना- युवती ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप- शादी करने की बात पर युवक ने किया हंगामा- युवक बोचहां सर्फुद्दीनपुर का है युवक- युवक ने किया मामले में संलिप्तता से इनकार संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना क्षेत्र स्थित मां संतोषी माता मंदिर में मंगलवार की दोपहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement