कांटी : पानापुर ओपी अंतर्गत पिपराहां असली पंचायत के पूर्व मुखिया मोख्तार अंसारी के पिता टायर व्यवसायी 70 वर्षीय मोहम्मद कासिम के अपहरण की आशंका जताते हुए मोख्तार ने पानापुर ओपी में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें आठ रोज पूर्व उनके पिता मोहम्मद कासिम व ट्रैक्टर चालक मोहम्मद इसराइल घर से बाहर चौक पर घूमने निकले, लेकिन वे आज तक वापस नहीं लौटे हैं.
मो मोख्तार ने आशंका व्यक्त की है कि चालक मो इसराइल ने ही उसके पिता का अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले मो इसराइल उनके यहां पहुंचा और बताया कि वे ट्रैक्टर के चालक है. काम पर रख लीजिए, इसके बाद उसे काम पर रखा गया था. पानापुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मोख्तार के आवेदन पर एफआइआर कर मामले की जांच की जा रही है.