मुजफ्फरपुर : शनिवार की शाम 6 बजे हैं. दिन के उजाले पर रात का अंधेरा काबिज हो रहा है. लेकिन प्रभात सिनेमा रोड से रामदयालु मलंग स्थान के कई जगहों पर रात नहीं दिखी. जगह–जगह लगे टय़ूबलाइट व कांवरिया सेवा शिविरों में जगमगाती रोशनी दिन के उजाले का भ्रम दे रहा था. सेवा शिविरों को अंतिम रूप देते स्वयंसेवकों का उत्साह चरम पर है. कहीं बांस बल्ले को लगाया जा रहा है तो कहीं पंडाल को व्यवस्थित किया जा रहा है. कांवरियों के लिए गर्म पानी, चाय व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के लिए टीम बन चुकी है. प्रभात सिनेमा से छोटी कल्याणी रोड तक लगे म्युजिक सिस्टम से लगातार भगवान शिव की स्तुति प्रसारित की जा रही है.
पुरानी गुदड़ी कांवरिया सेवा संघ के तोरण द्वार कांवरियों का स्वागत कर रहे हैं. संघ के दर्जनों सदस्य कांवरियों की सेवा के लिए शनिवार की सुबह से ही काम में जुटे हैं. सदस्यों का जुनून पर बारिश पर हावी नहीं हो सका. भक्ति में भींगे मन को तन को भींगने की परवाह नहीं थी. छोटी कल्याणी से रामदयालु चौक तक जगह–जगह लगे तोरण द्वार कांवरियों के स्वागत के लिए आतुर दिख रहे हैं.
रामदयालु चौक से पहले लगे कांवरिया सेवा शिविर भी तैयार हो चुका है. रेलवे लाइन पार करने के बाद कई सेवा शिविर कांवरियों की सेवा के लिए तैयार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला यक्ष्मा विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार कई सहकर्मियों के साथ शिविर की तैयारी में जुटे हैं. उसके आगे राजीव ऑटोमोबाइल्स की ओर से भी सेवा शिविर की तैयारी हो चुकी है. कुछ देर आगे बढ़ने पर मारवाड़ी युवा मंच का भव्य शिविर कांवरियों के स्वागत में तैयार है. हालांकि शनिवार की देर रात तक काफी कम कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ धाम में प्रवेश किया.
* जलाभिषेक के लिए मंदिर तैयार
कांवरियों के जलाभिषेक के लिए देर रात तक गरीबनाथ मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी. रात में डीडीसी, एसएसपी व कई पदाधिकारी मंदिर में आकर निरीक्षण किया. सुरक्षा के लिहाज से उनलोगों ने मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया. मंदिर के अंदर लोहे की बैरिकेटिंग को भी उन्होंने देखा. साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार पर दो मेटल डिटेक्टर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया. दो मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया.
हालांकि इससे पूर्व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने मंदिर में आकर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने जलाभिषेक कर वापस लौटने वाले मार्ग का निरीक्षण किया. एक जगह टूटे कलवर्ट को देखकर उन्होंने आपत्ति जतायी. उन्होंने उसे तुरंत बदलने का निर्देश दिया. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के अंदर की सारी व्यवस्था हो चुकी है.
* हर सुविधा देगा मारवाड़ी युवा मंच का शिविर
रामदयालु स्थित मलंग स्थान से आगे लाल बाबू पोखरी के समीप मारवाड़ी युवा मंच ने शनिवार को भव्य सेवा शिविर का शुभारंभ किया. शिविर का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी पूर्वी सुनील कुमार ने मंच के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस मौके पर मंच की ओर से नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतीया, राणी सती मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया को सम्मानित किया गया.
शिविर संयोजक अंबिका ढंढारिया ने कहा कि शिविर में कांवरियों की सुविधा के लिए विश्रम स्थल, झरना स्नान, मालिस, गर्म पानी, नींबू शिकंजी, प्राथमिक चिकित्सा, दवाएं, चाय, दही चूरा, फल व विशाल भंडारा की व्यवस्था की गयी. रविवार की रात भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा. उद्घाटन के मौके पर कांवरियों की सेवा के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रमेश टिकमानी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संरक्षक पवन ढंढारिया, सह संरक्षक गणोश ड्रोलिया व सह संयोजक संजय पोद्दार, अजय बिजराजका, प्रदीप बंका, मनोज सर्राफ, हरीश जिंदल बनाये गये हैं.
कमेटी के अध्यक्ष सूरज जालान व सचिव संजय अग्रवाल हैं, जबकि सदस्यों में अमित मोदी, संजय जगनानी, निलेश शिवानीवाला, संदीप तुलस्यान, रवि मोटानी, आयुष बंका, अमित धानुका, अभिषेक शाह, मनीष हिसारिया व अनिल गोयनका मुख्य तौर पर मौजूद थे.