-मोतिहारी व पारू से पहुंचे अर्द्धसैनिक बल-पूरे इलाके में सुबह से जारी है गश्त -ग्रामीणों के एकत्रित होने पर मनाही -रविवार से ही डीएम व एसएसपी मौजूद फोटो भी है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सरैया के अजीतपुर गांव की घटना के बाद पूरे इलाके में रविवार की रात से ही गश्त बढ़ा दी गयी है. एक हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती इलाके के सभी संवेदनशील जगहों पर की गयी है. एडीजी मुख्यालय खुद अजीतपुर से लेकर शहर तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है. सोमवार की सुबह से ही बहिलवारा के जवाहर चौक, अजीतपुर चौक सहित आसपास के चौक-चौराहों पर स्थायी तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. चौक-चौराहों पर ग्रामीणों को एकत्रित होने से भी मनाही थी. पूरे इलाके में मोतिहारी से आये सीआरपी व पारू से आये एसएसबी के जवान गश्त लगा रहे थे. इसके अतिरिक्त वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित कई जिलों से आये पुलिस बल भी मौजूद थे. पूरे इलाके में सुबह से ही फ्लैग मार्च किया जा रहा था. दोपहर में वैशाली जिले के एसपी चंद्रिका प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम व एसएसपी खुद भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उनके अलावा एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश, एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. कैंप कर रहे डीएम व एसएसपी अजीतपुर घटना के बाद डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र लगातार कैंप कर रहे है. रविवार से ही दोनों अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद है. पैक्स भवन में ही सारे अधिकारी मौजूद है. सोमवार की रात भी दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव में ही मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरैया में सीआरपी,एसएसबी सहित अन्य बल तैनात
-मोतिहारी व पारू से पहुंचे अर्द्धसैनिक बल-पूरे इलाके में सुबह से जारी है गश्त -ग्रामीणों के एकत्रित होने पर मनाही -रविवार से ही डीएम व एसएसपी मौजूद फोटो भी है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सरैया के अजीतपुर गांव की घटना के बाद पूरे इलाके में रविवार की रात से ही गश्त बढ़ा दी गयी है. एक हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement