– जल रहा था अनाज की बोरियां व बिस्तर – हर तरफ दिख रही थी बर्बादी – घरों में कैद थी बकरियां मुर्गिया उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सरैया का अजीत पुर गांव में उपद्रिवों के तांडव के गवाह इंसान ही नहीं पशु भी थे. घरों में कैद बकरे – बकरी व मुर्गी भी डरे सहमे हुए थे. आगे से पूरी तरह जल चुके एक घर के अंदर जब हम लोग पहुंचे तो खूंटे से बंधी बकरी भागने लगी. ग्रामीणों के मदद से लोगों ने घरों में बंद जानवरो को बाहर निकाला . घर के बाहर बिखरे हुए सामान, चप्पल – जूते आदि से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना के समय लोग कैसे बदहवाश स्थिति में घर छोर कर भागे. घटना के 26 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी घरों से धुंआ निकल रहा था. दरअसल मकान में लगे आग तो बुझ गया था. लेकिन अनाज के बोरी में लगा आग से अभी भी धुंआ उठ रहा था. वही कुछ मकान में बिस्तर से धुंआ निकल रहा था. पेटी – बक्शा , चटाई – चौकी में अधजले स्थिति में इधर – उधर परा हुआ था. चापाकल तक के हैंडल भी निकाल लिया गया था. इसी तरह हर घर में सामान बिखरा हुआ था. आसनसोल व बग्लादेश में कारोबार इस बस्ती के कई लोगों का कारोबार आसनसोल व बंग्लादेश में है. इनका टायर, जूता चप्पल की दुकान है. ग्रामीणों ने बताया कि मेहनत के बल पर बस्ती के सभी लोग समृद्ध है. सभी परिवार में लोग कुछ न कुछ बिजनेस करते है. गांव में किसी बात को लेकर कभी तकरार नहीं हुआ. पर्व त्योहार व शादी – ब्याह में लोग सम्मिलित होते रहे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
घटना के 26 घंटे के बाद भी घरों से निकल रहा था धुंआ
– जल रहा था अनाज की बोरियां व बिस्तर – हर तरफ दिख रही थी बर्बादी – घरों में कैद थी बकरियां मुर्गिया उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सरैया का अजीत पुर गांव में उपद्रिवों के तांडव के गवाह इंसान ही नहीं पशु भी थे. घरों में कैद बकरे – बकरी व मुर्गी भी डरे सहमे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement