Advertisement
लंबा खींचने लगी ठंड, लोग हो रहे बेहाल
मुजफ्फरपुर : ठंड और कितना दिन रहेगा. यह किसी को पता नहीं है. अभी ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलने वाला है. लोगों को उम्मीद थी कि ठंड 15 जनवरी के बाद कम जायेगी. हर वर्ष ऐसा ही होता आया है, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हुआ. 15 वर्ष के रिकॉर्ड पर गौर करें […]
मुजफ्फरपुर : ठंड और कितना दिन रहेगा. यह किसी को पता नहीं है. अभी ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलने वाला है. लोगों को उम्मीद थी कि ठंड 15 जनवरी के बाद कम जायेगी. हर वर्ष ऐसा ही होता आया है, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हुआ. 15 वर्ष के रिकॉर्ड पर गौर करें तो 2003, 2006, 2010 में 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दिन का तापमान हो गया था. इसके बाद हर वर्ष में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था. यानी ठंड लगभग सामान्य हो चुकी थी.
ठंड इतनी कम हो गई थी तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक था, लेकिन इस वर्ष जैसे जैसे जनवरी बीत रहा है वैसे -वैसे ठंड और बढ़ रही है. धूप का अता- पता नहीं है. मकर संक्रांति के दिन तेज धूप हुई. तब से धूप का लोगों को दर्शन नहीं हुआ. तापमान लगातार गिर ही रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.6 था. न्यूनतम तापमान 9.1 था. शनिवार को 13.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान चला गया. जबकि रात्रि का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रविवार को कुछ और ही माजरा हुआ.
लगातार धूप नहीं निकलने से दिन का तापमान और गिर गया. दिन का तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रात्रि का तापमान भी 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पछिया हवा भी ठंड में जान डाल रही थी. 5.4 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हवा ने ठंड को बढ़ा दिया. मौसम विभाग ने ठंड में अभी कमी नहीं आने का संकेत दिया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि इस वर्ष ठंड कुछ अधिक समय तक रह गई. जबकि पिछले वर्ष दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था. आगे और कनकनी बढ़ेगी.
बर्फबारी का हो रहा असर
यह ठंड पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर है. हिमालय की तराई क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से यहां का जनजीवन ठिठुर गया है. रात का घना कोहरा दिन में बादल बन रहा है. आगे कोहरा और घना हो सकता है. इधर दो दिनों से दिन व रात की आद्र्रता लगभग एक हो गई है.
रविवार को दिन में 87 प्रतिशत तो रात में 85 प्रतिशत रहा. जबकि शुक्रवार को दिन में आद्र्रता 93 फीसदी व रात में 55 फीसदी रही. शनिवार को सुबह में 88 व दिन में 86 प्रतिशत आद्र्रता रही. यानी मौसम में नमी काफी अधिक हो गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement