18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी बार अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

मुशहरी : थाना क्षेत्र में पौराणिक अष्टधातू की मूर्ति की चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 2012 में छपड़ा मेघ स्थित श्रीराम जानकारी मठ से राम, सीता व हनुमान की अष्टधातू की मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी. हालांकि बाद में 16 दिन के अंदर हीअहियापुर थाना क्षेत्र से एक मंदिर के […]

मुशहरी : थाना क्षेत्र में पौराणिक अष्टधातू की मूर्ति की चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 2012 में छपड़ा मेघ स्थित श्रीराम जानकारी मठ से राम, सीता व हनुमान की अष्टधातू की मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी. हालांकि बाद में 16 दिन के अंदर हीअहियापुर थाना क्षेत्र से एक मंदिर के निकट से मूर्ति बरामद हो गयी थी. हालांकि चोर का आज तक पता नहीं चल सका. यह दूसरी घटना है.
ग्रामीण मधुसूदन प्रसाद सिंह, सतीश बाबा, राजू झा आदि लोगों ने बताया क श्री राम व सीता की मूर्ति 35-35 किलो व लक्ष्मण जी की मूर्ति 15 किलो की थी. वहीं हाथों में लड्डू लिये बालकृष्ण, हुनमान व भरत की मूर्ति पीतल की थी. ग्रामीणों का दावा है कि मूर्तियां ढाई सौ साल पुराना है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों दस सीलिंग फैन मठ में लगाने के लिये आया था. पंखा व जमीन क कागजात भी गायब हैं.
थानाध्यक्ष की छुट्टी रद्द
रोहुआ महंथ की हत्या के बाद एसएपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कंचन भास्कर की छुट्टी रद्द कर दी है. साथ ही शीघ्र मूर्ति बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष श्री भास्कर थाना पहुंच गये हैं.
मठ की जमीन बिक्री भी हत्या का कारण
ग्रामीणों का आरोप है कि मठ की मुशहरी व कोठीया स्थित जमीन स्वंयभू महंथ अजरुन दास बेचा करते थे. इसका रोहुआ महंथ अक्षय दास विरोध करते थे. इसको लेकन दोनों का संबंध तनावपूर्ण था. हत्या के बाद मठ के जमीन के कागजातों की चोरी से इस आरोप को बल मिलता है.
प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला
महंथ की हत्याके बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से मिला. इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल पर मामले की जांच की. इसके बाद मुशहरी थाना पर प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मठ-मंदिरों की जमीन की अवैध खरीद बिक्री, महंथ पर हमले तथा मूर्तियों की चोरी पर रोक लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा कला संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकिशोर पाराशर, विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार, धर्मेद्र कुमार, सत्येंद्र बाबा, राजू झा, विक्रमादित्य सिंह, रंजीत कुमार, सुभाष कुमार, शंभु प्रसाद सिंह शामिल थे.
जमीन की खरीद बिक्री जारी
मुशहरी अंचल में मठ- मंदिर की जमीन का बेरोकटोक खरीद बिक्री जारी है. प्रशासनिक उदासिनता व कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण जमीन का दाखिल खारिज भी हो जाता है. बाबा गरीबनाथ मठ की दर्जनों एकड़ जमीन बिक चुकी है. इसके अलावे रोहुआ मठ, मुशहरी मठ, भिखनपुर डीह मठ, हल्का सात स्थित मठ, हल्का आठ स्थित रामजानकी मठ की जमीन की बिक्री लंबे समय से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें