मुजफ्फरपुर. पति तो मरइए गेल पता न आठ साल का पोता कहां है. दंगा करने वाला कहीं आकर न मार देले होई. एक गो बेटा बचल हय ओकर इलाज चलई छए. एसकेएमसीएच के बरामदे पर अपने घायल बेटे का इलाज करा रही 55 साल की शोगरा खातून सरैया के अजीतपुर में हुई घटना की आपबीती सुना रही थी. शोगरा खातून ने बताया कि दिन के दो बजे रहे थे. उसके पति मो आलताब नमाज पढ़ कर घर लौटे थे. वह घर के अंदर बैठे थे. उसका 20 साल का बेटा मो फिरोज घर के बरामदे पर बैठा था. दस साल का पोता घर के बाहर खेल रहा था. सभी के लिये वह घर के अंदर खाना निकाल रही थी. इसी बीच करीब पचास से अधिक लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर उसके घर पर हमला कर दिया. बरामदे पर बैठे बेटे फिरोज की सभी लोग पिटाई करने लगे. शोर की आवाज सुन उसके पिता मो अलताब घर से बाहर निकले तो उसे भी सब लाठी डंडा और ईंट से पिटाई करने लगे. शोगरा खातून ने बताया कि पुलिस के कुछ जवान उसके पति को इलाज के लिये एक जीप में बैठा कर एसकेएमसीएच भेजा. रास्ते में उसका बेटा घायल अवस्था में मिला. दोनों को लेकर वह अस्पताल पहुंची. लेकिन डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
अचानक कुछ लोगों ने बोला हमला
मुजफ्फरपुर. पति तो मरइए गेल पता न आठ साल का पोता कहां है. दंगा करने वाला कहीं आकर न मार देले होई. एक गो बेटा बचल हय ओकर इलाज चलई छए. एसकेएमसीएच के बरामदे पर अपने घायल बेटे का इलाज करा रही 55 साल की शोगरा खातून सरैया के अजीतपुर में हुई घटना की आपबीती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement