18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ होगा आंदोलन

बीबी सोगरा स्टेट की जमीन पर बसे लोगों ने बढ़े किराये का किया विरोधकहा 105 रुपये किराया देने वालों को 3200 रुपये किराया देने का भेजा जा रहा नोटिसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दाता कंबल शाह मजार रोड स्थित बीबी सोगरा स्टेट की जमीन पर बसे लोगों का किराया में अप्रत्याशित वृद्घि के विरोध में रविवार […]

बीबी सोगरा स्टेट की जमीन पर बसे लोगों ने बढ़े किराये का किया विरोधकहा 105 रुपये किराया देने वालों को 3200 रुपये किराया देने का भेजा जा रहा नोटिसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दाता कंबल शाह मजार रोड स्थित बीबी सोगरा स्टेट की जमीन पर बसे लोगों का किराया में अप्रत्याशित वृद्घि के विरोध में रविवार को लोगों ने बैठक की. मौके पर लोगों ने कहा कि वक्फ की जमीन पर बसे किरायेदारों का किराया बेहिसाब बढ़ा दी गयी है. नये मोतवल्ली एसएम शरफ 105 रुपये किराया देने वालों को 3200 रुपया किराया देने का नोटिस भेज रहे हैं. सोगरा मदरसा का किराया 250 रुपये था, उसे बढ़ा कर आठ हजार कर दिया गया है. बैठक में किरायेदारों व दुकानदारों ने कहा यदि वे जिला प्रशासन से मिल कर इंसाफ की मांग करेंगे. यदि उनकी फरियाद नहीं सुनी गयी तो वे लोग परिवार सहित आत्मदाह करेंगे. बैठक की अध्यक्षता हाजी तौहीद खां ने की. संचालन रेयाज अंसारी व तनवीर आलम ने किया. इस मौके पर 27 किरायेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें