17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप कैशियर पर सर्टिफिकेट केस

– एक करोड़ चौसठ लाख छब्बीस हजार रुपये की होगी वसूली- जिला परिषद में 92 लाख के गबन मामले में दर्ज हुआ केस – सरकारी राशि को निजी खाते में जमा करने का मामला उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरजीएफ योजना की राशि के गबन मामले में जिला परिषद के कैशियर उपेंद्र मिश्रा पर नीलाम वाद दायर कर […]

– एक करोड़ चौसठ लाख छब्बीस हजार रुपये की होगी वसूली- जिला परिषद में 92 लाख के गबन मामले में दर्ज हुआ केस – सरकारी राशि को निजी खाते में जमा करने का मामला उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरजीएफ योजना की राशि के गबन मामले में जिला परिषद के कैशियर उपेंद्र मिश्रा पर नीलाम वाद दायर कर दिया गया है. जिप के अभियंता आले हुसैन ने कैशियर सह प्रधान सहायक पर एक करोड़ चौसठ लाख छब्बीस हजार नौ सौ अठत्तर रुपये की वसूल के लिए सर्टिफिकेट केस किया है. श्री मिश्रा पर 92,62, 568 रुपये की मूल राशि के साथ 71,64,441 रुपये सूद लगाया गया है. जिला परिषद में बीआरजीएफ व व 12वीं वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों को आवंटित की गयी राशि के चेक को कैशियर ने सरकारी खाते के बदले अपने निजी खाता में जमा कर लिया था. इस मामले में जिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह तत्कालीन डीडीसी भी कटघरे में हैं. वर्ष 2006-2010 के बीच राशि के गोलमाल का खुलासा चार वर्ष बाद समाचारपत्रों में खबर छपने के बाद हुआ. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए उपविकास आयुक्त ने कैशियर को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. जिला परिषद स्थित बैंक में जिप के खाते से राशि का ट्रांसफर हुआ था. इस मामले में कैशियर पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के एक महीना बाद भी अबतक पुलिस की ओर कार्रवाई नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें