22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय नागरिकों ने दो को प्रस्तावित धरना लिया वापस

– प्रगतिशील सीनियर कौंसिल की बंदरा इकाई की बैठक में फैसला- टेंडर के बाद भी बड़गांव-शंकरपुर पथ निर्माण नहीं शुरू होने से थे नाराज- आंदोलन की चेतावनी के बाद इसी सप्ताह एजेंसी ने शुरू किया है कामबन्दरा . बड़गांव-शंकरपुर मार्ग के निर्माण में देरी को लेकर प्रगतिशील सीनियर सिटिजंस कौंसिल की दो फरवरी को समाहरणालय […]

– प्रगतिशील सीनियर कौंसिल की बंदरा इकाई की बैठक में फैसला- टेंडर के बाद भी बड़गांव-शंकरपुर पथ निर्माण नहीं शुरू होने से थे नाराज- आंदोलन की चेतावनी के बाद इसी सप्ताह एजेंसी ने शुरू किया है कामबन्दरा . बड़गांव-शंकरपुर मार्ग के निर्माण में देरी को लेकर प्रगतिशील सीनियर सिटिजंस कौंसिल की दो फरवरी को समाहरणालय पर प्रस्तावित धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. शनिवार को रतवारा में कौंसिल की बंदरा इकाई की बैठक में यह फैसला लिया गया. अध्यक्षता श्यामनंदन ठाकुर ने की. जिला सचिव वीरचंद्र ब्रह्मचारी ने बताया कि बड़गांव-शंकरपुर सड़क के जर्जर होने के कारण बंदरा प्रखंड के बारह पंचायतों में रह रहे हजारों लोगों को पिलखी पुल का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. स्थानीय लोगों के प्रयास से इस सड़क के निर्माण का फैसला लिया गया. लेकिन टेंडर के बावजूद एजेंसी ने कार्य शुरू नहीं किया. ऐसे में इसके खिलाफ आंदोलन का फैसला लिया गया था. जिलाधिकारी की पहल पर एजेंसी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. ऐसे में फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. लेकिन यदि दुबारा कार्य रोका गया तो आंदोलन पर फिर से विचार किया जायेगा. गौरतलब है कि टेंडर के बावजूद कार्य नहीं शुरू होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने पदयात्रा निकाली थी. अनशन भी होना था, लेकिन ठीक अनशन के दिन एजेंसी ने कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद अनशन का फैसला वापस ले लिया गया था. हालांकि तीन-चार दिन काम करने के बाद एजेंसी ने एक बार फिर काम करना बंद कर दिया था. बैठक में सूर्यदेव महतो, विंदेश्वर पोद्दार, देवेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें