सफाईकर्मी से मारपीट का मामला – कांटी के सिरकाहीं का रहने वाला है सफाई कर्मी- पत्नी की तबीयत खराब होने पर होटल मालिक से गया था मजदूरी मांगने- कर्मी ने लगाया जाति सूचक गाली, मारपीट व पैसा छीनने का आरोप- पुलिस ने दर्ज किया एससी/एसटी के तहत मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरइमली चट्टी स्थित तृप्ति होटल मालिक राजेंद्र साह व उनके पुत्र सोहन कुमार पर मारपीट, पैसा छीनने व जाति सूचक गाली-गलौज करने को लेकर ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी कांटी थाना क्षेत्र के सिरकाहीं गांव निवासी लोगेंद्र राम के पुत्र चंदन राम ने करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया गया कि चंदन राम तृप्ति होटल में सफाई कर्मी की नौकरी करता है. शुक्रवार को उसने जब होटल के मालिक राजेंद्र साह से मजदूरी मांगा तो मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया. चंदन ने होटल मालिक से कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है. उसे पैसा की सख्त जरूरत है. इसी को लेकर होटल मालिक का पुत्र सोहन कुमार उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. साथ ही उसके पास से कुछ पैसे भी छीन लिये. इस बाबत चंदन ने ब्रह्मपुरा थाना में लिखित शिकायत की थी. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज डे ने पीडि़त के आवेदन के आलोक में धारा 341, 323, 427, 504, 34 व एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया है. पूर्व से विवाद में रहा है होटलतृप्ति होटल पूर्व से ही विवाद में रहा है. दो माह पूर्व कांटी बारमतपुर के बिजली मिस्त्री के साथ होटल के अंदर ही मारपीट की गयी थी. जब मिस्त्री थाना पहुंचा तो मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर बिजली मिस्त्री ने होटल मालिक व होटलकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
तृप्ति होटल मालिक पर एक और प्राथमिकी दर्ज
सफाईकर्मी से मारपीट का मामला – कांटी के सिरकाहीं का रहने वाला है सफाई कर्मी- पत्नी की तबीयत खराब होने पर होटल मालिक से गया था मजदूरी मांगने- कर्मी ने लगाया जाति सूचक गाली, मारपीट व पैसा छीनने का आरोप- पुलिस ने दर्ज किया एससी/एसटी के तहत मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरइमली चट्टी स्थित तृप्ति होटल मालिक राजेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement