12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वर्षों में दूसरी बार इतनी अधिक ठंड

– तेज पछिया हवा के थपेड़ों से सिहरे लोग- दो दिनों नहीं निकली धूप, बढ़ी परेशानीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड से अभी लोगों को निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. जनवरी बीतने के साथ ठंड भी बढ़ रहा है. बीते 15 वर्ष के तापमान पर गौर करें तो 17 जनवरी को दिन में इतनी ठंड वर्ष 2013 […]

– तेज पछिया हवा के थपेड़ों से सिहरे लोग- दो दिनों नहीं निकली धूप, बढ़ी परेशानीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड से अभी लोगों को निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. जनवरी बीतने के साथ ठंड भी बढ़ रहा है. बीते 15 वर्ष के तापमान पर गौर करें तो 17 जनवरी को दिन में इतनी ठंड वर्ष 2013 में हुई थी. वर्ष 2013 में 13.3 डिग्री सेल्सियस था. इसके बाद 17 जनवरी 2015 को 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. ठंड के इस सीजन की बात करें तो इस 10 जनवरी को दिन का तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. फिर इतनी ठंड 17 जनवरी को कभी नहीं रही. यानी जनवरी बीतने के साथ ही ठंड भी कम होती थी. लेकिन, इस वर्ष ठंड कभी अधिक, कभी कम हो रही है. यानी ठंड बढ़ने व कम होने के बारे में इस वर्ष लोगों का अंदाज फेल कर रहा है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि इस वर्ष ठंड कुछ अधिक है. ठंड का समय भी लंबा खिंच रहा है. 20 जनवरी तक ऐसी ही ठंड बरकरार रहने की उम्मीद है. शनिवार को अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में नमी काफी बढ़ गयी है. दो दिनों से धूप भी नहीं निकली. इस वजह से सुबह व रात में आर्द्रता 88 प्रतिशत रहा. दोपहर में 86 प्रतिशत हो गया. शनिवार को पछिया हवा भी तेज गति से चली. 6.1 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली. 17 जनवरी को दिन का तापमान 2001 22.1200222.6200315.4200422.3200524.6200619.6200722.3200822.8200924.12010 13.3201120.32012 21.62013 24.02014 20.02015 13.7.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें