Advertisement
भाड़े पर करायी गयी थी नवरुणा की हत्या!
मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में भूमि माफियाओं ने भाड़े के हत्यारों का इस्तेमाल किया था. सीबीआइ जांच के दौरान यह बात सामने आयी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. शुक्रवार को सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम मिठनपुरा थाने पहुंची. जांच में यह भी पता चला है कि भूमि माफियाओं ने जिस अपराधी […]
मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में भूमि माफियाओं ने भाड़े के हत्यारों का इस्तेमाल किया था. सीबीआइ जांच के दौरान यह बात सामने आयी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
शुक्रवार को सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम मिठनपुरा थाने पहुंची. जांच में यह भी पता चला है कि भूमि माफियाओं ने जिस अपराधी का इस्तेमाल किया है, उसकी भी हत्या हो चुकी है. सीबीआइ टीम ने उस अपराधी की हत्या से जुड़ी फाइलों को खंगाला और घटनास्थल व उसका घर भी देखा, जहां से शव बरामद हुआ था.
इधर, अनुसंधानक आरपी पांडेय सुबह से ही मिठनपुरा इलाकों में घूम कर गोपनीय तरीके से जांच करते रहे. दोपहर पौने दो बजे के करीब उन्होंने थाना पहुंच कर कई बिंदुओं पर जांच की. इस दौरान थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व फकुली ओपी प्रभारी मो अरमान अशरफ से पूछताछ की. साथ ही उनसे नाले से मिले कंकाल के बारे में जानकारी ली गयी. दोनों ने बताया कि तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने उनलोगों को सूचना दी थी. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे.
उनके साथ कई अन्य पुलिस अधिकारी भी थे. शहर में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसलिए वे लोग नाले से मिले कंकाल को हटा कर थाना ले आये थे. इसके पूर्व सीबीआइ नवरूणा कांड के तीनों पूर्व आइओ तत्कालीन एसआइ अमित कुमार (वर्तमान में मोतीपुर थानाध्यक्ष), तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद (वर्तमान में वैशाली जिले के नगर थानाध्यक्ष) व सीआइडी के मो अशफाक अंसारी से पूछताछ कर चुकी है.
भूमि माफियाओं में हड़कंप
सीबीआइ के नवरूणा हत्याकांड में फिर से शहर पहुंचने पर भूमि माफियाओं के बीच हड़कंप है. नवरूणा के माता-पिता ने भी पूर्व में कोर्ट में आवेदन देकर कई भूमि माफियाओं, सफेदपोश व अधिकारियों के खिलाफ उनकी संलिप्तता की बात बतायी थी. सीबीआइ ने उन बिंदुओं पर भी गहराई से जांच की है.
हालांकि, सीबीआइ के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद से ही इस मामले के पीछे करोड़ों की जमीन का मामला सामने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement