बड़े शहर की तरह अपने शहर में भी अपार्टमेंट कल्चर की शुरुआत हो गयी है. वैसे तो पूरे शहर में दर्जनों अपार्टमेंट बन रहे हैं. अगले कुछ महीनों में इनका काम पूरा होगा तो हजारों लोग अपार्टमेंट में रहने लगेंगे, लेकिन अभी शहर में गिने-चुने अपार्टमेंट की तैयार हुये हैं, जहां लोगों ने रहना शुरू कर दिया है. आखिर कैसी है, अपार्टमेंट की जिंदगी. यह जानने की कोशिश प्रभात खबर ने की. लोग अपार्टमेंट में आकर कैसा महसूस करते हैं? उन्हें यहां का माहौल कैसा लगता है? वह इसके बारे में क्या सोचते हैं? क्या अपार्टमेंट में रहने का नफा-नुकसान है. इन सभी पहलुओं पर हमने लोगों से बात की. साथ ही वहां कैसा माहौल है, यह भी देखा.
मुजफ्फरपुर: मोतीझील में स्मृति प्लाजा अपार्टमेंट अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन जो फ्लैट बन चुके हैं. उनमें चौदह परिवार रहने लगे हैं. वैसे अभी शहर में आधा दर्जन के आसपास अपार्टमेंट ही ऐसे हैं, जिनमें लोग रहते हैं. इनमें रहनेवाले खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं.
इनका कहना है, उन्हें यहां किसी बात का डर नहीं रहता है. अगर वो कहीं जा रहे हैं तो उनके घर में चोरी हो जायेगी. या फिर किसी और तरह का खतरा. वो अपने फ्लैट में कोई भी काम कर रहे हों तो उस दौड़ान कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता है. साथ ही यहां उन्हें वो सारी सुविधाएं मिली हैं, जो उन्हें चाहिए. छोटी-छोटी बातों के लिए उन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती है. उन्हें यहां बहुत सुकून महसूस होता है. उदाहरण के तौर पर आपके घर का बल्ब फ्यूज कर गया? आपके बाथरूम व किचेन के नल में पानी नहीं आ रहा? आप ऑफिस में फोन करें तुरंत उसे सही किया जाएगा.
अपार्टमेंट में रहने पहुंचे लोगों का कहना है, उन्हें यहां बेहतर माहौल मिला है. किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है, क्योंकि इसमें जो लोग रहने आते है वह शिक्षित होते हैं. इनके अंदर समानता का भाव रहता है.
सबसे बड़ी बात है कि अगर आप किसी नए मोहल्ले में किराये के मकान में या अपने मकान में शिफ्ट करते है तो आपको पड़ोसी ढूढ़ने में समय लगता है, लेकिन यहां आपको जल्दी पड़ोसी मिल जाते हैं, अभी जो यहां शहर की स्थिति है- चारों ओर कचरा, जलमाव होता है. लेकिन यहां इन सभी झंझटों से मुक्ति है. हर फ्लैट में रहने वाले के लिए अलग-अलग पार्किग है. छोटी व बड़ी पार्टी करने के लिए छत पर बहुत बड़ा स्पेस है, जिसे आप अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते है.