20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति फुल लोड तो बिजली कटौती क्यों

मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति व बिलिंग में सुधार नहीं होने पर एस्सेल के अधिकारियों को एक बार फिर डीएम अनुपम कुमार ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से पूछा, सरकार पूरी बिजली दे रही है तो फिर आपूर्ति में कटौती क्यों की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के बदले […]

मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति व बिलिंग में सुधार नहीं होने पर एस्सेल के अधिकारियों को एक बार फिर डीएम अनुपम कुमार ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से पूछा, सरकार पूरी बिजली दे रही है तो फिर आपूर्ति में कटौती क्यों की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के बदले घटाया जा रहा है.

बार-बार निर्देश देने के बाद भी मीटर रीडिंग व बिल में सुधार नहीं हो रहा है. कंपनी के जीएम संजय कुमार को उपभोक्ताओं की समस्याओं का अविलंब निष्पादन करने को कहा गया. कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली की समीक्षा बैठक में एस्सेल के साथ नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन व एलएंडटी कंपनी के कार्यो की गंभीरता से समीक्षा हुई. बैठक में एनडीपीसीएल के अधीक्षण अभियंता के उपस्थित नहीं रहने व कनीय अभियंता के नहीं बुलाये जाने पर कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी गयी.

यही नहीं, कंपनी के प्रबंध निदेशक बाला मुरुगन डी से डीएम ने दूरभाष पर बात कर पूरी जानकारी दी. निदेशक को ग्रामीण क्षेत्र में लचर बिजली आपूर्ति के बारे में बताया. वहीं कार्यपालक अभियंता को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को बिजली संबंधी समस्या का फीड बैक लेने व ग्रिड व फीडर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को अविलंब निर्देश दिया गया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि नौ प्रखंड के 685 गांव का चयन व सव्रेक्षण किया गया है. उनमें से 389 गांवों में सव्रे का काम पूरा हो गया है.

हुकिंग से आपूर्ति में हो रही कमी
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कम आपूर्ति के लिए एस्सेल के अधिकारियों ने हुकिंग (टोका) को कारण बताते हुए कहा कि इस समस्या के निदान के लिए काम चल रहा है. 300 किलोमीटर कवर वायर लगाने के लक्ष्य के तहत अबतक 60 किलोमीटर में वायर बदला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें