बार-बार निर्देश देने के बाद भी मीटर रीडिंग व बिल में सुधार नहीं हो रहा है. कंपनी के जीएम संजय कुमार को उपभोक्ताओं की समस्याओं का अविलंब निष्पादन करने को कहा गया. कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली की समीक्षा बैठक में एस्सेल के साथ नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन व एलएंडटी कंपनी के कार्यो की गंभीरता से समीक्षा हुई. बैठक में एनडीपीसीएल के अधीक्षण अभियंता के उपस्थित नहीं रहने व कनीय अभियंता के नहीं बुलाये जाने पर कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी गयी.
यही नहीं, कंपनी के प्रबंध निदेशक बाला मुरुगन डी से डीएम ने दूरभाष पर बात कर पूरी जानकारी दी. निदेशक को ग्रामीण क्षेत्र में लचर बिजली आपूर्ति के बारे में बताया. वहीं कार्यपालक अभियंता को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को बिजली संबंधी समस्या का फीड बैक लेने व ग्रिड व फीडर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को अविलंब निर्देश दिया गया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि नौ प्रखंड के 685 गांव का चयन व सव्रेक्षण किया गया है. उनमें से 389 गांवों में सव्रे का काम पूरा हो गया है.