-पुलिस व अपराधियों के नाम भी दर्ज -छानबीन जारी, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शातिर रामप्रवेश के मोबाइल से पुलिस को कई सफेदपोश के मोबाइल नंबर मिले है. उसके दोनों मोबाइल में कई चर्चित पुलिस पदाधिकारियों के साथ राजनेता, अपराधियों के मोबाइल नंबर भी है. हालांकि पुलिस उसका खुलासा करने से परहेज कर रही है. पुलिस ने रामप्रवेश के पास से दो मोबाइल व चालक के पास से भी एक मोबाइल जब्त की थी. उसके पास से एक परची भी मिली थी, जिस पर कई लोगों से लेन-देन का जिक्र है. पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल से ही स्पष्ट हो पायेगा कि उसकी गाड़ी में कौन-कौन लोग थे. दो लोगों के भागने की जानकारी मिली है, जिसकी खोज की जा रही है. घटना के पूर्व उसकी किन-किन लोगों की बातचीत हुई है. उसे फोन कर दुबारा क्यों बुलाया गया था. इस डिटेल आने पर ही पता चल पायेगा. मोतिहारी जेल से जुड़ा है तार रामप्रवेश की हत्या के तार मोतिहारी जेल से जुड़ा है. यह भी चर्चा है कि उसकी हत्या करने मोतिहारी जिले से ही अपराधी आये थे. रामप्रवेश ने कई ऐसे अपराधियों को पुलिस के हाथों पकड़वाया था, जो फिलहाल जेल में है. उसकी हत्या की साजिश जेल से ही रचे जाने की बात कहीं जा रही है. पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के क्रम में सारी बातें सामने आ जायेंगी. जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा.
Advertisement
रामप्रवेश के मोबाइल में कई सफेदपोश के नंबर
-पुलिस व अपराधियों के नाम भी दर्ज -छानबीन जारी, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शातिर रामप्रवेश के मोबाइल से पुलिस को कई सफेदपोश के मोबाइल नंबर मिले है. उसके दोनों मोबाइल में कई चर्चित पुलिस पदाधिकारियों के साथ राजनेता, अपराधियों के मोबाइल नंबर भी है. हालांकि पुलिस उसका खुलासा करने से परहेज कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement