-नारायणपुर रोड में जबरन चंदा वसूली करते धराया-सकरा के दीपक से रसीद व 11000 रुपये बरामद-सोनू चौधरी, दीपक, चंदन व दीना भी नामजद-थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नारायणपुर रोड में सरस्वती पूजा व पार्किंग शुल्क के नाम पर जबरदस्ती वसूली करने पर बद्री ओझा समेत छह पर बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वसूली करते दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास रसीद समेत ग्यारह हजार रुपये भी जब्त किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बेला थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर रोड में आने-जाने वालों से पार्किंग के नाम पर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है. इसके साथ ही उनसे सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा भी लिया जा रहा है. ट्रकों से सौ से पांच रुपये व ट्रैक्टर से पचास से सौ रुपये जबरदस्ती ली जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. जबरदस्ती वसूली करते सकरा निवासी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही तीन अन्य फरार हो गये. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कन्हौली विशुनदत्त निवासी बद्री ओझा व बेला छपरा निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू चौधरी के कहने पर वह पैसा वसूलता है. भागने वाले तीन स्टाफ दीपक,चंदन व दीना के नाम भी पुलिस को बताये. थानाध्यक्ष के बयान पर सभी छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बद्री ओझा राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बद्री ओझा समेत छह पर रंगदारी की प्राथमिकी
-नारायणपुर रोड में जबरन चंदा वसूली करते धराया-सकरा के दीपक से रसीद व 11000 रुपये बरामद-सोनू चौधरी, दीपक, चंदन व दीना भी नामजद-थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नारायणपुर रोड में सरस्वती पूजा व पार्किंग शुल्क के नाम पर जबरदस्ती वसूली करने पर बद्री ओझा समेत छह पर बेला थाने में प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement