मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बुधवार की देर रात बिहार पुलिस के जवानों ने कब्जा कर लिया. आरक्षण कराये यात्री प्लेटफार्म पर खड़े रहे गये. पुलिस कर्मियों की करतूत पर यात्रियों ने जंकशन पर जम कर हंगामा किया. एएसएम व गार्ड को भी शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि हंगामे के बाद पुलिस कर्मियों ने स्लीपर बोगी को खाली कर दिया.
जानकारी के अनुसार, एलएस कॉलेज के बर्सर त्रिभुवन कुमार सिंह की पत्नी डॉ आशा कुमार सिन्हा सहित छह लोगों का बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से सुल्तानगंज जाने के लिए स्लीपर कोच में आरक्षण था. जंकशन पर वह ट्रेन पकड़ने के लिए आयी तो कोच में पूर्व से ही 50 से अधिक पुलिस कर्मियों ने कब्जा जमा लिया था.
शिकायत करने के बाद भी वे कोच खाली करने को तैयार नहीं थे.इस पर स्लीपर कोच में आरक्षण कराये यात्रियों ने हंगामा कर दिया. काफी मशक्कत के बाद वे कोच खाली करने को तैयार हुए.