17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जल्द बनेगा सिटी बस स्टैंड

मुजफ्फरपुर: शहर में बहुत जल्द एक सिटी बस स्टैंड का निर्माण होगा. शहर में बढ़ती आबादी और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यहीं नहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए सामुदायिक भवन के निर्माण का भी प्रस्ताव पारित हो सकता है. नये स्टैंड बनने के बाद जिले के […]

मुजफ्फरपुर: शहर में बहुत जल्द एक सिटी बस स्टैंड का निर्माण होगा. शहर में बढ़ती आबादी और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यहीं नहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए सामुदायिक भवन के निर्माण का भी प्रस्ताव पारित हो सकता है. नये स्टैंड बनने के बाद जिले के हर रूट के लिए बस खुलेगी. यहां से खुलने वाली बसों के लिए किराया और ठहराव की जगह भी निर्धारित की जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव जय सिंह ने इस संबंध में नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र भेजा है.

इसके तहत सरकार ने शहर में बस स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को कहा है. सचिव श्री सिंह ने बताया है कि बस स्टैंड व सामुदायिक भवन के निर्माण के प्रस्ताव के साथ भूमि का संपूर्ण विवरण, खाता संख्या, खेसरा संख्या, रकबा, किस्म जमीन व उसके स्वामित्व संबंधित प्रतिवेदन की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. सरकार ने निगम प्रशासन से हर हाल में एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन मांगा है.

बस स्टैंड के नहीं रहने से जाम
सिटी बस स्टैंड बनने से शहरवासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी. वर्तमान में बस स्टैंड के नहीं होने से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अभी जैसे-तैसे सिटी बस शहर में कहीं भी गाड़ी खड़ी कर सवारी को बैठाते हैं. इस कारण कई मुख्य मार्गो पर जाम की समस्या होती है. शहर के स्टेशन रोड, इमलीचट्टी, जुरन छपरा, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक, रामदयालु नगर, भगवानपुर चौक पर जाम लगता है. हालांकि बस स्टैंड के निर्माण के बाद एक जगह से ही यात्री बस पर सवार होंगे. जहां से शहर के विभिन्न रूट के लिए बस खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें