27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू में बैंक ने चिपकाया निलामी का नोटिस

पारू. प्रखंड के पारू चौक कुमार फ्लैक्स मशीन पर ऋण नहीं चुकाने पर पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को नीलामी का नोटिस चस्पा दिया. जानकारी के अनुसार संचालक प्रो शैलेश कुमार ने 2011 में बैंक से 20 लाख रुपये ऋण लिया था. कई नोटिस के बाद भी 15 लाख रुपये बकाया नहीं लौटाया. सहायक महाप्रबंधक […]

पारू. प्रखंड के पारू चौक कुमार फ्लैक्स मशीन पर ऋण नहीं चुकाने पर पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को नीलामी का नोटिस चस्पा दिया. जानकारी के अनुसार संचालक प्रो शैलेश कुमार ने 2011 में बैंक से 20 लाख रुपये ऋण लिया था. कई नोटिस के बाद भी 15 लाख रुपये बकाया नहीं लौटाया. सहायक महाप्रबंधक एलके सिंह ने बताया कि बकाया नहीं लौटाने पर निलामी की कार्रवाई की गयी है. मौके पर शाखा प्रबंधक संजय कुमार, अरविंद कुमार, अनिल कुमार सहित कई मौजूद थे. पारू में पूर्व सांसद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पारू. घने कोहरे के कारण प्रखंड के देवरिया चौक स्थित वैशाली के पूर्व सांसद स्व शिवनारायण सिंह की प्रतिमा में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी. राजद नेता जेपी यादव ने जिला प्रशासन ने नयी प्रतिमा लगाने की मांग की है. पारू प्रखंड अध्यक्ष बने सुनील कुमार सिंह पारू. प्रखंड के सरमस्तपुर हाई स्कूल परिसर में चुनाव प्रभारी राधेश्याम पांडेय की उपस्थिति में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पारू प्रखंड का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंह, राधा कुमारी व महेश ठाकुर उपाध्यक्ष, सचिव पद पर निशांत कुमार, दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये गये. वहीं कमलेंद्र शर्मा सहित दर्जन भर लोगों को सदस्य निर्वाचित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें