27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान व आदिवासी विरोधी है भाजपा : कृपाशंकर शाही

– भूमि अधिग्रहण कानून के बदलाव का विरोध करेगी यूथ कांग्रेस- 15 से 23 तक चलेगा किसान सत्याग्रह आंदोलनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा मुट्ठी भर पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है. किसान व आदिवासियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. यही कारण है कि सरकार बनते ही भाजपा ने यूपीए सरकार की ओर से पारित नये भूमि अधिग्रहण […]

– भूमि अधिग्रहण कानून के बदलाव का विरोध करेगी यूथ कांग्रेस- 15 से 23 तक चलेगा किसान सत्याग्रह आंदोलनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा मुट्ठी भर पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है. किसान व आदिवासियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. यही कारण है कि सरकार बनते ही भाजपा ने यूपीए सरकार की ओर से पारित नये भूमि अधिग्रहण कानून को बदल दिया, जबकि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में इसका समर्थन किया था. केंद्र सरकार का नया कानून 1894 में अंग्रेजों द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून का नकल है, जिससे विकास परियोजनाओं के नाम पर कृषि योग्य जमीन किसानों व आदिवासियों से हड़पने का काूननी रास्ता तैयार हो गया है.यह बातें वैशाली लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाशंकर शाही ने कही. वे मंगलवार को तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, भूमि अधिग्रहण कानून के बदले जाने के विरोध में युवा कांग्रेस पूरे जिला में किसान सत्याग्रह आंदोलन चलायेगी. इसके तहत 15 जनवरी से कांग्रेस के प्रतिनिधि आम लोगों के बीच जन जागरण अभियान शुरू करेगी. इसके तहत प्रचार, हस्ताक्षर अभियान व नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. 19 जनवरी को पार्टी के प्रतिनिधि मीडिया के साथ स्थानीय सांसद से मिलेंगे व केंद्र सरकार के नये अध्यादेश के बारे में उनकी राय पूछेंगे. 23 जनवरी को अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस नेता समाहरणालय में धरना देंगे. धरना के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. मौके पर आनंद सत्यम, कुमार आशुतोष, अमृता सिंह, जय प्रकाश कुमार, मधुसूदन ठाकुर, मो सर्फुद्दीन, पप्पू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें