सरायरंजन. शिक्षक नियोजन को ले ज्यों ज्यों आवेदन की तिथि नजदीक आती जा रही है. आवेदकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस संबंध में बीडीओ अभिजीत चौधरी ने बताया कि शिक्षक नियोजन को लेकर विगत 30 दिसंबर से आवेदन पत्र जमा कराये जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित है. इसके पश्चात मेधा सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई के द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पद पर नियोजन किया जाना है. इसके लिए विषयवार 26 पद रिक्त हैं. इसमें विरुद्ध अब तक 83 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं कक्षा 1 से 5 तक के पढ़ाने वाले सामान्य शिक्षक के लिए 50 पद रिक्त हैं. इसमें विरुद्ध 134 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार कक्षा 1 से 5 तक के उर्दू विषय के शिक्षकों के 43 पद रिक्त हैं. इनके विरुद्ध अब तक 317 आवेदन मिले हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय अवधि में आवेदन लिये जा रहे हैं. वैसे डाक द्वारा भी आवेदन पत्र प्राप्त हो रहा है.
Advertisement
शिक्षक नियोजन : 119 पदों पर होगी बहाली
सरायरंजन. शिक्षक नियोजन को ले ज्यों ज्यों आवेदन की तिथि नजदीक आती जा रही है. आवेदकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस संबंध में बीडीओ अभिजीत चौधरी ने बताया कि शिक्षक नियोजन को लेकर विगत 30 दिसंबर से आवेदन पत्र जमा कराये जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement