वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान ठंड में कोई कमी नहीं आने के संकेत मिले हैं. रविवार को भी पछिया हवा चली. इसके वजह से दिन भर ठंड लोगों को कंपाती रही. लोग घर में दुबके रहे. दिन का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा रहा. अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन भर आसमान बादल से ढका रहा. थोड़ी देर के लिए भी धूप नहीं निकली. हालांकि रविवार को शनिवार की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस तापमान में सुधार हुआ. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि लगातार चल रही पछिया हवा के कारण ठंड बरकरार रहेगी. रात में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. यह सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिन में आर्द्रता 92 प्रतिशत व सुबह व रात की आर्द्रता 66 फीसदी रही. आसमान में बादल अभी छाया रहेगा. इसलिए दिन का तापमान और गिर सकता है. बादल हटा धूप निकलने के बाद तापमान बढ़ सकता है. बादल लगने तक कोहरा नहीं रहेगा. इसके बाद कोहरा आ सकता है. पुरवा हवा चलने के बाद मौसम में कुछ सुधार हो सकता है.
Advertisement
तीन दिनों तक जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान ठंड में कोई कमी नहीं आने के संकेत मिले हैं. रविवार को भी पछिया हवा चली. इसके वजह से दिन भर ठंड लोगों को कंपाती रही. लोग घर में दुबके रहे. दिन का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा रहा. अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement