मुजफ्फरपुर: नगर निगम में इंजीनियर व अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. इसके कारण पूरी व्यवस्था ठप पड़ गयी है. अगर विकास के कार्यो पर काम शुरू नहीं हुआ तो इंजीनियरों व अधिकारियों के वेतन बंद करने व निलंबन के लिए सरकार को लिखा जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को मेयर वर्षा सिंह अपने आवास स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
सफाई व नाला उड़ाही में फेल होने पर निगम व निदान पर मेयर काफी नाराज थीं. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने 15 जून तक सभी नालों की उड़ाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान पूर्व नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी, राजा विनीत कुमार व मेयर पति संजीव चौहान भी मौजूद थे.
कार्रवाई की हो शक्ति
सशक्त स्थायी समिति से लेकर बोर्ड में लिए गये कई फैसलों पर कोई काम नहीं हो रहा है. इसके लिए मेयर ने सरकार से मांग की है कि
अधिकारी काम नहीं करें तो बोर्ड उन पर कार्रवाई कर सके. साथ ही सीआर लिखने की भी शक्ति मेयर को हो.
टैक्स दर वापस ले सरकार
मेयर ने माना कि निगम शहरवासियों को नागरीय सुविधा देने में अक्षम है. इसलिए नगर विकास व आवास विभाग से आग्रह करते है, प्रॉपर्टी टैक्स का बढ़ा हुआ दर सरकार वापस ले. जनहित में यह निर्णय ठीक नहीं है.
मिलेंगे 500 करोड़
मुजफ्फरपुर के साथ बिहार सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. मेयर ने बताया कि गया जिले को नेहरू मिशन से जोड़ा गया है. उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले को भी मिशन में शामिल करने की बात कही है. मिशन में शामिल होने पर 500 करोड़ शहर के विकास के लिए मिलेंगे.
पार्षद करेंगे पानी कनेक्शन मामले की जांच
शहर में पानी कनेक्शन के नाम पर नगर निगम में लूट मची है. मेयर ने बताया कि लोगों की लगातार शिकायत मिल रही हैं, कनेक्शन के नाम पर ज्यादा पैसा मांगा जाता है. मेयर इस मामले पर काफी नाराज थी. उन्होंने जांच के लिए पार्षद की तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. इसमें पार्षद राजा विनीत कुमार, रानी बेगम व इकबाल कुरैशी मामले की जांच करेंगे. अगर ऐसा हो रहा है तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.
पंप के लिए बनी टीम
चंदवारा जेल चौक पर पंप निर्माण का मामला अटका हुआ है. इसके लिए महापौर ने पार्षद रानी बेगम, अर्चना पंडित, इकबाल कुरैशी व राजा विनीत कुमार की एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी चंदवारा जेल चौक के इलाके में जाकर मोहल्लेवासी से बात करेगी. उसी के बाद पंप निर्माण पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
रेलवे जिम्मेवार
शहर में जलजमाव के लिए रेलवे प्रशासन जिम्मेवार है. महापौर ने बताया है कि शहर में अधिकांश जगहों पर रेलवे ट्रैक के नीचे नाला जाम है. जिसके कारण शहर डूबता है. इस बार ट्रैक के नीचे रेलवे प्रशासन की ओर से नाला उड़ाही नहीं करवायी गयी तो जनता के साथ रेल ट्रैक जाम किया जायेगा.