मुजफ्फरपुर: भवन निर्माण प्रमंडल के माड़ीपुर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मंगलवार को ठेकेदारों ने जमकर हंगामा मचाया. अभियंताओं पर टेंडर में हेर-फेर करने का आरोप लगाया. इसके बाद ठेकेदारों ने डीएम को आवेदन देकर इस संबंध में शिकायत भी की.
जानकारी के अनुसार भवन निर्माण प्रमंडल में 23 मार्च को टेंडर के दौरान कुछ संवेदकों ने टेंडर बॉक्स को अपने कब्जे में कर उसमें पानी डाल कर तोड़ डाला था, जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में मरम्मती व रंग रोगन कार्य, व्यवहार न्यायालय के हेरिटेज भवन में मार्बल का काम, बोचहां पशु चिकित्सालय के पहुंच पथ का निर्माण, एसकेएमसीएच में श्री कृष्ण सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण का टेंडर होना था.
उसी टेंडर को लेकर मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया के तहत टेंडर होना था. लेकिन अचानक टेंडर को स्थगित करते हुए 2 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी गयी. जिसको लेकर वहां पहुंचे करीब एक दर्जन संवेदकों ने जम कर हंगामा मचाया. इस संबंध में पूछे जाने पर अधीक्षण अभियंता आर कुमार ने बताया की तकनीकी कारणों से आज टेंडर को स्थगित कर दिया गया है.