फोटो :: विवि का लोगो- अंतर विवि खेल प्रतियोगिताओं से टकरा रही है तिथि- परीक्षा विभाग ने तिथि में बदलाव के लिए बढ़ाया प्रस्ताव, कुलपति की मंजूरी का इंतजारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि की एथलेटिक्स, हॉकी व कबड्डी टीम में शामिल पीजी के छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकती है. परीक्षा विभाग ने पूर्वी जोन अंतर विवि व राष्ट्रीय अंतर विवि प्रतियोगिताओं की तिथि को देखते हुए पीजी फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके तहत पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी की बजाये 27 जनवरी से शुरू होगी. वहीं नौ फरवरी से शुरू होने वाली पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के मुख्यालय लौटने के बाद उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा जायेगा. उनकी मंजूरी के बाद ही विस्तृत कार्यक्रम घोषित की जायेगी. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के खेल कैलेंडर के अनुसार, मंगलूर (कर्नाटक) में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष/महिला), बीएचयू में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष हॉकी, बिलासपुर (मध्यप्रदेश) में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 16 से 20 जनवरी के बीच आयोजित होनी है. यह तिथि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की तिथि से टकरा रही थी. ऐसे में आधा दर्जन से अधिक खिलाडि़यों ने सात जनवरी को कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला से परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. उस दौरान कुलसचिव ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया था.
Advertisement
खिलाडि़यों को राहत, पीजी परीक्षा की बढ़ेगी तिथि!
फोटो :: विवि का लोगो- अंतर विवि खेल प्रतियोगिताओं से टकरा रही है तिथि- परीक्षा विभाग ने तिथि में बदलाव के लिए बढ़ाया प्रस्ताव, कुलपति की मंजूरी का इंतजारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि की एथलेटिक्स, हॉकी व कबड्डी टीम में शामिल पीजी के छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकती है. परीक्षा विभाग ने पूर्वी जोन अंतर विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement