27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस निकाल डीइओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

फोटो संख्या : 4 समस्तीपुर. आइसा की बीआरबी कॉलेज शाखा के बैनर तले छात्रों ने शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. उनकी मांगों में इंटर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने, अधिक राशि की वसूल की जाने व छात्रा के साथ हुए छेड़खानी का विरोध समेत अन्य शामिल थी. इसका नेतृत्व सुनील कुमार ने […]

फोटो संख्या : 4 समस्तीपुर. आइसा की बीआरबी कॉलेज शाखा के बैनर तले छात्रों ने शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. उनकी मांगों में इंटर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने, अधिक राशि की वसूल की जाने व छात्रा के साथ हुए छेड़खानी का विरोध समेत अन्य शामिल थी. इसका नेतृत्व सुनील कुमार ने किया. जुलूस अंत में डीइओ कार्यालय पहुंचते हुए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा. वक्ताओं ने इंटर फॉर्म भरने का समय एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की. फॉर्म भरने में अधिक राशि लिये जाने की भी बात करते हुए इसका विरोध करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. शहर में बढ़ रही छेड़खानी की घटना की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर गंगा प्रसाद पासवान, मोहन कुमार मिश्रा, मो. इरशाद, मो. तसलीम, मो. जावेद, चंदन यादव, गोपाल कुमार, पिंटू कुमार, विकास कुमार, मो. असफाक आदि मौजूद थे. डीइओ के द्वारा फार्म की तिथि बढ़ाने व अधिक राशि की लेने की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. दूसरी ओर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को आइसा के चंदन कुमार बंटी ने पत्र भेजा है. इसमें जिले के सभी कॉलेजों में इंटरमीडिएट के फॉर्म भरने में अधिक राशि लेने की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें