Advertisement
भूदान में मिली जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा
मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को भूमि विवाद का मामला छाया रहा. किसी फरियादी ने भूदान की जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत की, तो किसी ने दान में मिली जमीन पर भू माफियाओं द्बारा कब्जा करने का आरोप लगाया.आयुक्त अतुल प्रसाद ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए […]
मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को भूमि विवाद का मामला छाया रहा. किसी फरियादी ने भूदान की जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत की, तो किसी ने दान में मिली जमीन पर भू माफियाओं द्बारा कब्जा करने का आरोप लगाया.आयुक्त अतुल प्रसाद ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कई मामले का निष्पादन दूरभाष पर ही कर दिया गया. सिवाईपट्टी निवासी नारायण सहनी ने गुहार लगायी कि भू हदबंदी के तहत उनके माता तेतरी देवी को एसडीओ पूर्वी ने एक एकड़ जमीन का परचा दिया.
उक्त जमीन पर 2012 तक उनका कब्जा था. लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग मुङो जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. इसी तरह सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के गोविंद पितौङझिया निवासी अशोक कुमार ने पूर्वजों द्बारा दान में दिये कुआं व सड़क की जमीन पर कब्जा करने की बात कही.
मामले में सीतामढ़ी डीएम को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिले के कांटी अंचल के सोनवर्षा निवासी अमरनाथ सिंह ने अपर समाहर्ता के न्यायालय में भूमि विवाद का मामला 20 महीने से लंबित होने की शिकायत की. अपर समाहर्ता को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement