22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूदान में मिली जमीन पर दबंगों ने जमाया कब्जा

कमिश्नर ने जनता दरबार में फरियादियों की गुहार – दो दर्जन से अधिक मामले की हुई सुनवाई – साहब, दान किये जमीन पर दंबगों ने जमाया कब्जा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को भूमि विवाद का मामला छाया रहा. किसी फरियादी ने भूदान की जमीन पर दंबंगों के कब्जे की श्किायत […]

कमिश्नर ने जनता दरबार में फरियादियों की गुहार – दो दर्जन से अधिक मामले की हुई सुनवाई – साहब, दान किये जमीन पर दंबगों ने जमाया कब्जा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को भूमि विवाद का मामला छाया रहा. किसी फरियादी ने भूदान की जमीन पर दंबंगों के कब्जे की श्किायत की, तो किसी ने दान में मिली जमीन पर भू माफियाओं द्बारा कब्जा करने का आरोप लगाया. आयुक्त ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कई मामले का निष्पादन दूरभाष पर ही कर दिया गया. मीनापुर के सिवाईपट्टी निवासी नारायण सहनी ने गुहार लगायी कि भू हदबंदी के तहत उनके माता तेतरी देवी को एसडीओ पूर्वी ने एक एकड़ जमीन का परचा दिया. उक्त जमीन पर 2012 तक उनका कब्जा था. लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग मुझे जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. इसी तरह सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के गोविंद पितौझिया निवासी अशोक कुमार ने पूर्वजों द्बारा दान में दिये कुआं व सड़क की जमीन पर कब्जा करने की बात कही. मामले में सीतामढ़ी डीएम को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिले के कांटी अंचल अंतर्गत सोनवर्षा निवासी अमरनाथ सिंह ने अपर समाहर्ता के न्यायालय में भूमि विवाद का मामला 20 महीने से लंबित होने की शिकायत की. अपर समाहर्ता को तत्परता से मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें