संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में विद्यालय भवन के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संबंधित लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने समाहरणालय परिसर में बैठक के दौरान सभी डीपीओ व बीइओ को निर्देश दिया है. इस दौरान बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यपालक अभियंता से लंबित निर्माण से जुड़े मामले में जानकारी ली गयी. जिन जगहों पर प्राचार्य राशि निकासी करने के बाद भी निर्माण नहीं करवा रहे हैं, उन पर विभागीय कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कहीं गयी है. बैठक में एक ऐसा भी मामला सामने आया है कि गायघाट के एक शिक्षक ने तीन जगहों से राशि निकालने के बाद भी कहीं निर्माण पूरा नहीं कराये है. मामले में डीइओ ने बीइओ से अविलंब जांच रिपोर्ट मांगी है. वहीं बीइपी में शौचालय, हैंड पंप व किचेन शेड मद में बची राशि से निर्माण शुरू कराने की बात कहीं गयी है. वहीं साइकिल-पोशाक राशि वितरण की क्या स्थिति है. उस पर चर्चा हुई. बता दें कि जिलाधिकारी शिक्षा विभाग की समीक्षा करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश उनकी अनुपस्थिति में डीइओ समीक्षा की.
BREAKING NEWS
Advertisement
भवन निर्माण में लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में विद्यालय भवन के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संबंधित लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने समाहरणालय परिसर में बैठक के दौरान सभी डीपीओ व बीइओ को निर्देश दिया है. इस दौरान बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यपालक अभियंता से लंबित निर्माण से जुड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement